क्लाउड सीडिंग के बाद भी दिल्ली में नहीं हुई बारिश… AAP बोली- जनता के रुपये पूरी तरह बेकार

क्लाउड सीडिंग के बाद भी दिल्ली में नहीं हुई बारिश... AAP बोली- जनता के रुपये पूरी तरह बेकार

क्लाउड सीडिंग के बाद भी दिल्ली में बारिश नहीं

दिवाली के बाद दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) कराई गई. इसके बाद कहा गया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में 15 मिनट से 4 घंटे में इन इलाकों में कभी भी बारिश हो सकती. मगर क्लाउड सीडिंग के बाद भी उन इलाकों में बारिश नहीं हुई. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की रेखा सरकार पर निशाना साधा है.

सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि कृपया झूठे और फर्जी दावों में ना आएं. जनता के रुपये पूरी तरह बेकार, दिल्ली में कोई बारिश नहीं हुई. इसके साथ ही उन्होंने मौसम विभाग की रिपोर्ट भी शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने रात में दिल्ली सचिवालय के पास बारिश के दावे का रिएलिटी चेक भी किया. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि बीजेपी की सरकार ने कहा था कि आज कृत्रिम बारिश होगी कहीं नहीं हुई.

सौरभ भारद्वाज ने रात में किया रिएलिटी चेक

सौरभ भारद्वाज के मुताबिक, दावा किया गया था कि दिल्ली सचिवालय के बाहर बारिश हुई है. उसी का रिएलिटी चेक करने वो रात में ही दिल्ली सचिवालय पहुंच गए. सड़क से लेकर दीवार, पेड़ पौधे सब चेक किए. वहां मौजूद लोगों से बात की लेकिन किसी ने भी बारिश की पुष्टि नहीं की बल्कि बारिश होने की बात से ही इनकार कर दिया.

आम आदमी पार्टी के नेता ने दावा किया कि कुछ झूठों ने खबर उड़ाई गई कि दिल्ली सचिवालय पर हल्की बारिश हुई. उसका रियलिटी चेक देखिए बारिश नहीं थी. चूंकि वो भी दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं और जानते हैं कि दिल्ली सचिवालय के ऊपर कई एंटी डस्ट और स्मॉग गन लगी हुई हैं तो संभवतः उनको ही चलाकर बारिश की बात फैलाई गई.

सेसना प्लेन के माध्यम से क्लाउड सीडिंग

दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण से निजाद पाने के लिए सेसना प्लेन के माध्यम से क्लाउड सीडिंग हुई. मेरठ से प्लेन दिल्ली के लिए उड़ा, खेकड़ा, बुराड़ी, मयूर विहार और कई इलाकों में क्लाउड सीडिंग हुई. सेसना प्लेन ने कानपुर से उड़ान भरी थी. क्लाउड सीडिंग के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि बारिश होगी लेकिन लेकिन आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि बारिश नहीं हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *