किसी के दादा में नहीं दम, जो महिलाओं के 10 हजार रोके… सीतामढ़ी में बोले अमित शाह

किसी के दादा में नहीं दम, जो महिलाओं के 10 हजार रोके... सीतामढ़ी में बोले अमित शाह

गृहमंत्री अम‍ित शाह

बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चंदौली के शिवहर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है. 14 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. यहां फिर से NDA की सरकार बनने वाली है. . महाठगबंधन’ में न नेता है, न नीति है. उन्होंने कहा महिलाओं को पैसे मिलने से आरजेडी के पेट में दर्द हो रहा है.

अमित शाह ने कहा कि ‘हम महिलाओं को 10 हजार रुपए रोजगार के लिए दे रहे हैं. RJD के सांसद को दर्द हो रहा है कह रहे हैं पैसे क्यों बांट रहे हो. अरे किसी के दादा में दम नहीं जो महिलाओं को मिलने वाले पैसे रोक ले. ये यहीं नहीं रुकेगा आने वाले समय में हम 2 लाख रुपए देंगे.’

अमित शाह ने कहा कि जिस दिन सीतामढ़ी में सीता माता के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, उसी दिन हम सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन भी चालू कर देंगे. जो अयोध्या आयेगा, वो सीतामढ़ी भी आयेगा और बिहार के टूरिज्म को बहुत फायदा होगा.

राहुल-लालू की पार्टियों का सूपड़ा साफ- गृहमंत्री

गृहमंत्री शाह ने कहा कि 14 नवंबर को राहुल-लालू की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा. यहां फिर से NDA की सरकार बनने वाली है. महाठगबंधन में न नेता है, न नीति है. मालूम ही नहीं है कि कौन, किस सीट से लड़ रहा है. जबकि NDA की पांचों पार्टियां, पांडव की भांति एकमुश्त होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.

छठी मैया का अपमान नहीं सहेगा बिहार- अमित शाह

अमित शाहने कहा कि राहुल बाबा ने अभी छठी मैया का अपमान किया. राहुल बाबा, मोदी जी का अपमान करते आपने छठी मैया का अपमान कर दिया है. जब-जब आप लोगों ने नरेन्द्र मोदी जी का अपमान किया है, जनता ने उसका जवाब आपको हराकर दिया है. इस बार तो मोदी जी के साथ आपने छठी मैया का अपमान किया है, आने वाले चुनाव में सीतामढ़ी वालों को इसे याद रखना है.

जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब 10 साल के दौरान बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपया दिया. जबकि मोदी सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को 18 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *