भारतीय जीवन बीमा निगम ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की अनक्लेम्ड रकम का चौकाने वाला आंकड़ा पेश किया है, जिसमें एलआईसी ने बताया है कि उसके पास FY 2023-24 के करीब 880.93 करोड़ रुपए मैच्योरिटी बेनिफिट के पड़े हैं.
इस आंकड़े के बाद सवाल किया जा रहा है कि आखिर इतना बड़ा अमाउंट किन लोगों का है और अगर कोई इसके लिए क्लेम नहीं करता है तो भारतीय जीवन बीमा निगम इस पैसे का क्या करेगा? अगर आपने अभी तक अपनी LIC की मैच्योरिटी रकम क्लेम नहीं की है तो उसे कैसे क्लेम कर सकता है, इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
3.72 लाख पॉलिसीधारकों का है ये पैसा
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के द्वारा संसद में दी गई जानकारी के अनुसार LIC के पास जो 880.93 करोड़ रुपए पड़े हैं, वो FY 2023-24 में 3.72 लाख पॉलिसीधारकों के हैं, जिन्होंने इसके लिए अभी तक क्लेम नहीं किया है. आपको बता दें अगर इस रकम के लिए 10 साल तक कोई दावा नहीं करता है तो फिर इसे वापस पाना काफी मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें
कैसे करें करें LIC में क्लेम?
पॉलिसीधारक या लाभार्थी एलआईसी की वेबसाइट (https://licindia.in/home) पर जाकर अपनी अनक्लेम्ड राशि की जांच कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
- कस्टमर सर्विस सेक्शन पर जाएं और Unclaimed Amounts of Policy Holders का चयन करें.
- मांगी गई जानकारी जैसे पॉलिसी नंबर, नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड डिटेल्स दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी पॉलिसी से संबंधित डिटेल्स स्क्रीन पर दिखेंगी.
- एलआईसी ने दावा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई उपाय किए हैं, जिनमें मीडिया कैंपेन और एजेंट्स के जरिए नियमित फॉलो-अप शामिल हैं.
10 साल तक क्लेम नहीं करने पर क्या होता है?
अगर 10 साल तक राशि का दावा नहीं किया जाता है, तो यह राशि वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष में ट्रांसफर कर दी जाती है. इस कोष का उपयोग वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए किया जाता है. बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने यह अनिवार्य किया है कि सभी बीमा कंपनियां ₹1,000 या उससे अधिक की अनक्लेम्ड राशि अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करें.
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);