
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा
पिछले हफ्ते टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के तिमाही नतीजे आए थे. जिसके प्रॉफिट में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. उसके बाद देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी का जलवा शेयर बाजार में देखने को मिला. कंपनी का शेयर 6 फीसदी तक चढ़ गया और पूरे हफ्ते में 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली.
खास बात तो ये है कि देश की टॉप 10 कंपनियों में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला है और पांचों कंपनियों ने कंबाइंडली एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जोड़े. जिसमें देश की टॉप आईटी कंपनियां टीसीएस के साथ एचसीएल टेक और इंफोसिस भी शामिल रहे. भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी देखने को मिली.
इसके विपरीत 5 कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली. इन पांचों कंपनियों का कंबाइंडली नुकसान करीब 1.86 लाख करोड़ रुपए देखने को मिला. सबसे ज्यादा नुकसान देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक को हुआ, जोकि 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है. आईटीसी और एसबीआई का नुकसान भी 40 हजार रुपए से ज्यादा का देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई अैंक के मार्केट कैप में भी 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. वैसे बीते सप्ताह बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 1,844.2 अंक या 2.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कंपनी के मार्केट कैप में कितनी तेजी देखने को मिली है और किन कंपनियों के मार्केट कैप में कितना इजाफा देखने को मिला है.
इन कंपनियों के मार्केट कैप में कितनी गिरावट
- सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,85,952.31 करोड़ रुपए की गिरावट आई.
- देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 70,479.23 करोड़ रुपए घटकर 12,67,440.61 करोड़ रुपए रह गया.
- देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 46,481 करोड़ रुपए घटकर 5,56,583.44 करोड़ रुपए पर आ गया.
- देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर एसबीआई की बाजार हैसियत 44,935.46 करोड़ रुपए घटकर 6,63,233.14 करोड़ रुपए रह गई.
- देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 12,179.13 करोड़ रुपए घटकर 16,81,194.35 करोड़ रुपए पर आ गया.
- देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के मूल्यांकन में 11,877.49 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 8,81,501.01 करोड़ रुपए पर आ गया.
इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
- सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,02,645.48 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
- टीसीएस की बाजार हैसियत 60,168.79 करोड़ रुपए बढ़कर 15,43,313.32 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. आईटी सेवा कंपनी टीसीएस का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 11.95 फीसदी 12,380 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. इसके बाद शुक्रवार को कंपनी का शेयर छह फीसदी चढ़ गया.
- देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार एचसीएल टेक का बाजार मूल्यांकन 13,120.58 करोड़ रुपए बढ़कर 5,41,539.01 करोड़ रुपए हो गया.
- देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 11,792.44 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 8,16,626.78 करोड़ रुपए रहा.
- देश की सबसे बड़ी लिस्टिड टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मूल्यांकन 8,999.41 करोड़ रुपए बढ़कर 9,19,933.99 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
- देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 8,564.26 करोड़ रुपए बढ़कर 5,73,758.44 करोड़ रुपए रही.