नीतीश रेड्डी के पिता ने भी छोड़ी थी महावीर फोगाट की तरह नौकरी, अब इस क्रिकेटर की इतनी है नेटवर्थ “ • ˌ

नीतीश रेड्डी के पिता ने भी छोड़ी थी महावीर फोगाट की तरह नौकरी, अब इस क्रिकेटर की इतनी है नेटवर्थ

नितीश कुमार रेड्डी का कैरियर

दंगल फिल्म सभी को याद होगी, इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे महावीर फोगाट ने अपनी बेटियों गीता और बबीता के कैरियर के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी. ठीक इसी तरह क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी ने अपने बेटे के क्रिकेट के कैरियर के लिए नौकरी छोड़ दी.

क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी मेलबर्न टेस्ट में अपने धुंआधार शतक की वजह से चर्चा में आए हैं, आपको बता दें कि उन्होंने 171 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की बदौलत अपनी सेंचुरी पूरी की है. नीतीश जब मैदान में उतरे थे, तो छह विकेट पर टीम इंडिया का स्कोर 191 रन था, लेकिन नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन जोड़कर फॉलोऑन का खतरा टाल दिया. यहां हम आपको नीतीश कुमार रेड्डी की नेटवर्थ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.