अगले साल इन 4 राशियों के करियर को लगने जा रहे पंख! जबरदस्त इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन का योग; जमकर बटोरेंगे नोट “ >.

Next year, the careers of these 4 zodiac signs are going to get wings! There is a possibility of promotion along with a huge increment; you will earn a lot of money
Next year, the careers of these 4 zodiac signs are going to get wings! There is a possibility of promotion along with a huge increment; you will earn a lot of money

Career Horoscope and Job Prediction in 2025: यह साल खत्म होने में अब बस करीब एक हफ्ते का वक्त बचा है. इसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो जाएगा. सभी लोग नववर्ष से अपने लिए बहुत उम्मीदें कर रहे हैं. खासकर वे लोग जिन्हें इस साल अच्छा इंक्रीमेंट या प्रमोशन नहीं मिल पाया था. वे जातक भी जीवन में कुछ सकारात्मक होने की आशा लगा रहे हैं, जो अपनी मौजूदा जॉब से परेशान हो चुके हैं और अब नई जगह स्विच करना चाहते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, नववर्ष 2025 में सबकी तो नहीं लेकिन 4 राशियों की करियर से जुड़ी मनोकामनाएं जरूर पूरी होने वाली हैं. वे प्रमोशन भी पाएंगे और वेतन बढ़ोतरी भी अच्छी होगी. आइए जानते हैं कि वे 4 राशियां कौन सी हैं.

करियर वार्षिक राशिफल 2025

कुंभ राशि वार्षिक करियर राशिफल 2025

इस राशि के लग्न भाव में 29 मार्च तक शनि का वास रहने वाला है. जिसके चलते उनकी कुंडली में शश राजयोग का निर्माण हो रहा है. इसके बाद शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे, जिससे आपकी राशि में शनि साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा. इस राशि के जातकों को करियर में काफी फायदे मिलने के योग बन रहे हैं. नई जॉब में जाने की आपकी चाहत पूरी हो सकती है और आपका वेतन भी बढ़ सकता है.

मिथुन राशि करियर वार्षिक राशिफल 2025

आपकी राशि में देव गुरू बृहस्पति नौवें और दसवें भाव के स्वामी है,. जिसकी वजह से आप पर उनकी विशेष कृपा बनी रहेगी. उनका आशीर्वाद मिलने की वजह से नए साल में आपका करियर कुलांचे भरकर आगे-आगे दौड़ता नजर आएगा और आप खूब तरक्की करेंगे. जिस जॉब के लिए आप लंबे वक्त से कोशिश कर रहे थे, नए साल में वह आपको मिल सकती है. मौजूदा जॉब में आपको बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है.

वृषभ राशि करियर वार्षिक राशिफल 2025

इस राशि के जातकों को वर्ष 2025 में गुरू, शनि और राहु का पूरा समर्थन मिलेगा. जिससे आप नए साल में खूब आर्थिक लाभ कमाएंगे. आपका बिजनेस बढ़िया चलेगा और आप किसी नई संपत्ति को खरीदने का सौदा कर सकते हैं. करियर ग्रोथ में आ रही आपकी अड़चन दूर हो सकती है, जिससे आप खुश रहेंगे. आप समाज में मान-सम्मान अर्जित करेंगे. राजनीति में प्रवेश पर भी विचार कर सकते हैं.

मेष राशि करियर वार्षिक राशिफल 2025

इस राशि के जातकों की कुंडली में गुरू नौवें भाव के स्वामी हैं. वे साल के प्रारंभ में दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे और मेष राशि पर अपनी खूब कृपा बरसाएंगे. आपको प्रमोशन के साथ अच्छी जगह ट्रांसफर मिल सकता है. आपका इंक्रीमेंट उम्मीदों से ज्यादा हो सकता है. आमदनी बढ़ने पर आप कोई नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर सकते हैं. परिवार के साथ अगले साल लंबी छुट्टियों पर भी जा सकते हैं.