News in Brief Today: बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 को; PM मोदी ने CJI से बात की

नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. गुजरात में आज से 15 अक्टूबर तक विकास सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे. नरेंद्र मोदी ने पहली बार 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.
  2. देशभर में आज महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगी. दिल्ली और उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.

अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

  1. बिहार में 2 फेज में चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. 243 विधानसभा सीटों पर 2 फेज में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. 2020 में तीन फेज में, जबकि 2015 में पांच फेज में वोटिंग हुई थी. 243 विधानसभा सीटों के लिए करीब 7.42 करोड़ वोटर हैं, जिनमें 14 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. हर केंद्र पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे, पोलिंग सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  1. चीफ जस्टिस बीआर गवई पर SC में हमला, PM मोदी ने घटना की निंदा की

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार सुबह सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बीआर गवई के डाइस के पास आकर एक वकील ने उन पर जूता उछालने की कोशिश की थी. तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी वकील को पकड़ लिया. पूरे घटनाक्रम के दौरान गवई शांत रहे. उन्होंने आरोपी वकील को माफ कर दिया. इस घटना को लेकर PM मोदी ने CJI से बात की. PM ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे कृत्यों की कोई जगह नहीं है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  1. कतर में लॉन्च हुआ UPI, भारत-कतर के बीच जल्द होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल कतर दौरे पर हैं. उन्होंने दोहा के लुलु मॉल में कतर नेशनल बैंक के सहयोग से UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सेवा लॉन्च की. लुलु मॉल कतर का पहला बड़ा रिटेल चेन बना, जिसने UPI को अपनाया. गोयल ने अन्य कतर बैंकों से भी UPIअपनाने की अपील की. वे 6-7 अक्टूबर तक कतर-भारत संयुक्त आयोग की बैठक में भाग ले रहे हैं. भारत और कतर इस हफ्ते फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से जुड़े जरूरी नियम और शर्तों को अंतिम रूप दे सकते हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  1. टीम इंडिया में बार-बार चुने जा रहे हर्षित राणा, सोशल मीडिया पर चर्चा से ज्यादा ट्रोलिंग

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया गया है. वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन पर विवाद हो रहा है, उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. आरोप हैं कि गौतम गंभीर के KKR लगाव के कारण हर्षित को बार-बार मौका मिल रहा है. पूर्व कप्तान कृष्णमचारी श्रीकांत ने भी इसे लेकर गंभीर पर तंज कसा है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  1. पाकिस्तान से चुपचाप अमेरिका पहुंची दुर्लभ खनिजों की पहली खेप, सीक्रेट डील पर विवाद

पाकिस्तान ने अमेरिका को चुपचाप दुर्लभ खनिजों की पहली खेप भेजी है. नीयोडिमियम, प्रैसीओडिमियम, एंटिमनी और तांबे सहित खनिजों का निर्यात किया है. इस डील पर विपक्षी PTI ने संसद की मंजूरी के बिना सीक्रेट डील का आरोप लगाया है. दरअसल, 8 सितंबर को अमेरिकी कंपनी USSM और पाकिस्तान की FWO के बीच समझौता हुआ, जिसमें खनिजों के निर्यात और पाकिस्तान में माइनिंग फैसिलिटी बनाने की योजना शामिल है. PTI ने डील की पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फोटो ऑफ द डे

Pick 7 Oct

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण दुधिया पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. लोहे का यह पुल स्थानीय लोगों के लिए बेहद अहम है, पुल के टूटने से आवागमन और व्यापार प्रभावित हुआ है. दार्जिलिंग में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें

  1. बिहार: आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की, पटना-बेगूसराय समेत 11 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारे. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  2. मध्य प्रदेश: कफ सिरप कांड में CM मोहन यादव का एक्शन, 4 अधिकारियों सस्पेंड, डॉक्टर अरेस्ट. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  3. दिल्ली: मिलावटखोरों पर सख्ती, हेल्थ मिनिस्टर ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को दिए निरीक्षण के निर्देश. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  4. उत्तराखंड: केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग 12 अक्टूबर तक फुल, 13 से 21 अक्टूबर का स्लॉट खाली. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  5. पश्चिम बंगाल: कथा की परमिशन नहीं मिली तो ममता पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा- दीदी के रहते बंगाल नहीं जाएंगे. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *