नमस्कार,
देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं…
आज के प्रमुख इवेंट्स…
- PM मोदी गुजरात के भावनगर में ₹34,200 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्टस का उद्घाटन करेंगे. समुद्री व्यापार से जुड़े ₹7,870 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास करेंगे. फिर इंदिरा डॉक पर मुंबई अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.
- एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 स्टेज का मुकाबला होगा. सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमों के बीच 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा.
अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें…
- देश की पहली बुलेट ट्रेन 2027 में चलेगी, 508KM का सफर 2 घंटे में तय होगा
भारत की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर 2027 तक शुरू होगी। यह 508 किमी लंबा रूट है, जिसमें 12 स्टेशन होंगे. ट्रेन 2 घंटे 7 मिनट में सफर तय करेगी और इसकी ऑपरेशनल स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस रूट पर 25 पुल बनाए गए हैं, जिनमें 21 गुजरात और 4 महाराष्ट्र में हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्टेशनों का डिजाइन आधुनिक और स्थानीय संस्कृति पर आधारित होगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- राजस्थान में चपरासी की परीक्षा देंगे पहुंचे 24.75 लाख युवा, 75% हैं ओवरक्वालिफाइड
राजस्थान में 54,000 चपरासी पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, 75% कैंडिडेट ओवर-क्वालिफाइड हैं, जिनके पास पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट, डबल एमए, B.Ed की डिग्री है. परीक्षा 19, 20 और 21 सितंबर को आयोजित की जा रही है. 38 जिलों में 1286 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हर पारी में लगभग 4.11 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- नाटो को रूस की खुली चुनौती, एस्टोनिया की सीमा में दाखिल हुए 3 लड़ाकू विमान
रूस के तीन मिग-31 लड़ाकू विमान शुक्रवार को बिना अनुमति के नाटो देश एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में 12 मिनट तक घुसे. यह घटना पोलैंड में रूसी ड्रोन घुसपैठ के 10 दिन बाद हुई, जब 20 से अधिक ड्रोन नाटो सीमा में दाखिल हुए थे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रूस नाटो की प्रतिक्रिया और तैयारी को परख रहा है. इससे दोनों के बीच तनाव और बढ़ गया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- एशिया कप: 18 गेंदों में 0 रन बनाए. संजू सैमसन का धीमा अर्धशतक का रिकॉर्ड
एशिया कप में ओमान के खिलाफ संजू सैमसन ने 56 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचना हुई. संजू ने अर्धशतक के लिए 41 गेंदें लीं, जो उनके टी20 करियर की सबसे धीमी फिफ्टी रही. 45 गेंदों में 56 रन बनाकर उनका स्ट्राइक रेट 124.44 रहा. संजू ने 3 छक्के-3 चौके लगाए, लेकिन 18 डॉट गेंदें खेलीं, जो टी20 में ज्यादा मानी जाती हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- सिंगर जुबिन गर्ग का निधन, 3 साल में गाना शुरु किया, 19 की उम्र में आया पहला एल्बम
फेमस सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में निधन हो गया. 52 साल के जुबीन 30 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड कर चुके थे और 12 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा सकते थे. उन्होंने 3 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था, 13 साल की उम्र में पहला गाना कंपोज किया. 19 की उम्र में एल्बम ‘अनामिका’ रिलीज किया। 1995 में मुंबई आकर ‘चांदनी रात’, ‘जलवा’, ‘यूहीं कभी’ जैसे इंडीपॉप एल्बम्स से शोहरत बटोरी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फोटो ऑफ द डे…

19 सितंबर 2025 को स्विट्जरलैंड के ब्लैटन गांव में फिर से बसाने का काम शुरू हुआ. यह गांव 3 महीने पहले भूस्खलन की वजह से बर्बाद हो गया था. पुनर्निर्माण से पहले यहां तबाही की तस्वीरें दिखाई गईं. (फोटो क्रेडिट- AP/PTI)
राज्यों की 5 बड़ी खबरें…
- अब उत्तर प्रदेश में भी SIR, विधान परिषद के चुनाव से पहले कराने की योजना. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिशा पाटनी फायरिंग केस में पांचवें आरोपी का एनकाउंटर, घर की रेकी में शामिल था. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल कंपनी में धमाका, एक मजदूर की मौत, 4 घायल. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- होमबाउंड का ऑस्कर में भेजा जाना MP के लिए गौरव की बात, CM ने दी शुभकामनाएं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- जम्मू-कश्मीर में 100 से ज्यादा सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक, हिंसा भड़काने का आरोप. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें