News in Brief Today: हिमाचल में बस पर पहाड़ी से मलबा गिरा, 18 मौतें; नेपाल के पूर्व PM पर FIR

नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर दो दिन के आधिकारिक दौरे पर भारत आएंगे. इस दौरान भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर चर्चा होगी.
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 9वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. PM महाराष्ट्र दौरे पर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
  3. NDA में सीट बंटवारे को लेकर पटना में मीटिंग होगी. इसमें बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी-आर और बाकी दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे.

अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

  1. हिमाचल के बिलासपुर में बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 18 की मौत

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम बस पर अचानक पहाड़ से मलबा गिर गया. हादसे में बस सवार 18 लोगों की मौत हुई, जबकि दो बच्चे सुरक्षित निकाले गए. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. बारिश के कारण यह दुर्घटना हुई. SDRF, NDRF, पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य संभाला. मलबा हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  1. भारत ने 6 नई AK-630 का टेंडर जारी किया, एक मिनट में 3000 राउंड फायर, 4 KM की रेंज

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने के लिए 6 नई AK-630 सिस्टम का टेंडर जारी किया है. यह सिस्टम एक मिनट में 3000 राउंड फायर कर सकता है. इसकी रेंज 4 किलोमीटर है. सेना ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट और मोर्टार जैसे हवाई खतरों से अधिक प्रभावी ढंग से निपट सकेगी. पहले यह सिस्टम सिर्फ नौसेना के जहाजों पर लगाया जाता था, लेकिन अब इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर तैनात किया जाएगा. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  1. नेपाल के पूर्व PM ओली के खिलाफ FIR, Gen-Z आंदोलन में मौतों का जिम्मेदार ठहराया

नेपाल में Gen-Z आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और मौतों को लेकर पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली और पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत युवाओं ने काठमांडू पुलिस में दी थी. मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाया गया है. 8 सितंबर को पुलिस फायरिंग में 19 प्रदर्शनकारी मारे गए थे, जबकि दो दिनों में कुल 76 लोगों की मौत हुई. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  1. दिल्ली में 10 ग्राम सोना सवा लाख रुपए के करीब पहुंचा, अब बनेगा नया रिकॉर्ड

दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत ₹1,24,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जो कि सवा लाख के करीब है. अक्टूबर महीने में सोने की कीमतों में लगभग ₹8,000 का इजाफा हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर वैश्विक आर्थिक स्थिति में कोई और बदलाव होता है, तो सोने की कीमतें ₹1,25,000 प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकती हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

  1. सपना चौधरी ने बताया, किसके साथ स्टेज शेयर करना चाहती हैं: रोहित या शुभमन गिल?

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि वह भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल में से किसके साथ स्टेज शेयर करना चाहेंगी. शुरुआत में सपना ने गिल का नाम लिया, लेकिन जब उनसे कहा गया कि गिल उनके लिए छोटा बच्चा है, तो उन्होंने अपना जवाब बदलकर रोहित शर्मा का नाम लिया. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फोटो ऑफ द डे

Pick 8 Oct

चौथे सिख गुरु रामदास जी की जयंती से पहले अमृतसर में मंगलवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. इस दौरान एक निहंग सिख हाथ में लेकर बाज लेकर जुलूस में शामिल हुआ, जो सिख धर्म के जीव दया और प्रकृति प्रेम के सिद्धांत को दर्शाता है. गुरु रामदास जी (1534-1581) ने अमृतसर शहर की नींव रखी थी और स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) का निर्माण कार्य शुरू किया था.

5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें

  1. बिहार: तेजस्वी बोले- सबके हाथ नौकरी और रोजगार, 14 नवंबर को बिहार के लोग रचेंगे इतिहास. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  2. उत्तर प्रदेश: संभल में ही जावेद हबीब के खिलाफ 20 FIR, 7 करोड़ की ठगी का आरोप. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  3. महाराष्ट्र: आई लव मोहम्मद के जवाब में आई लव महादेव, सोमैया बोले- कानून सभी के लिए बराबर. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  4. उत्तराखंड: मदरसा बोर्ड हाेगा भंग, राज्यपाल ने मंजूर किया अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  5. मध्य प्रदेश: होटल में देरी से मिला खाना, नाराज ग्राहक ने होटल मालिक पर 4 राउंड फायरिंग की. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *