नमस्कार, देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए पढ़िए TV9 का News in Brief. सबसे पहले जानते हैं
आज के प्रमुख इवेंट्स
- देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक पुराना किला भारतीय शास्त्रीय नृत्य का भव्य मंच बनने जा रहा है. शुक्रवार से यहां इंद्रप्रस्थ नृत्य महोत्सव का पहला संस्करण शुरू होगा. इसका उद्घाटन दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता करेंगी. यह महोत्सव देश की समृद्ध शास्त्रीय नृत्य विरासत का उत्सव मनाएगा.
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा का दौरा करेंगे. रोहतक के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में साबर डेरी संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. 325 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संयंत्र में अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी.
अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
1- भारत को उम्मीद की नजर से देख रही दुनिया संघ प्रमुख मोहन भागवत के भाषण की बड़ी बातें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना को आज 100 साल पूरे हो चुके हैं. आरएसएस आज अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है. पूरा कार्यक्रम नागपुर के रेशम बाग मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 21 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें सुरक्षा के लिए समर्थ बनना होगा. पढ़िए देश-दुनिया की ऐसी ही बड़ी खबरें.
2- बरेली में अब किस बात का डर? 48 घंटे तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद, योगी सरकार का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश के बरेली में हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सरकार ने एहतियाती कदम उठाया है. 48 घंटे के लिए इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद कर दी गई हैं. यह आदेश 2 अक्टूबर की शाम 3 बजे से 4 अक्टूबर की शाम 3 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और सभी मैसेज सेवाएं ठप रहेंगी. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
3- MP: खंडवा में बड़ा हादसा, विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी; 10 की मौत रेस्क्यू जारी
मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में जा गिरी. ट्रॉली में सवार करीब 20 से 25 लोग तालाब में डूबने लगे. सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण तालाब की ओर दौड़े. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. कई अभी भी लापता हैं. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
4- भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट 26 अक्टूबर से शुरू होगी, 5 साल से बंद थी सर्विस
भारत-चीन के बीच 26 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी. कोरोना के समय दोनों देशों की बीच फ्लाइट सर्विस सस्पेंड कर दी गई थी. सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने का ऐलान सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की SCO समिट में मुलाकात के बाद हुआ है. पिछले महीने चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी भारत आए थे. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
5- बारिश की वजह पीएम मोदी का रावण दहन कार्यक्रम रद्द, राष्ट्रपति ने चलाया तीर, सोनिया गांधी भी नहीं हो पाईं शामिल
विजयदशमी पर दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई. इसके चलते रामलीलाओं में रावण दहन का कार्यक्रम भी प्रभवित हुआ. इसकी वजह से दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रावण दहन का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. पीएम मोदी शाम करीब 6 बजे पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज क्षेत्र में समारोह में पहुंचने वाले थे. बारिश की वजह ने उनका कार्य्रकम रद्द हो गया. खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
फोटो ऑफ द डे

फोटो- पीटीआई.
दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित विजयादशमी उत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं. राष्ट्रपति ने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया. राष्ट्रपति ने कहा कि मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है. भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है.