New Year 2025 साल खत्म होने से पहले जरूर करें ये 5 काम, नए साल में होगा बड़ा धन लाभ    “ >.

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: साल 2024 खत्म होने की ओर बढ़ रहा है और नए साल 2025 का आगमन होने वाला है। ऐसे में इस साल बचे दिनों में अगर कुछ विशेष कार्यों को कर लिया जाए तो नए साल में ईश्वर की असीम कृपा बनी रहेगी जिससे व्यक्ति की किस्मत भी चमक जाएगी। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ ऐसे कार्य बता रहे हैं जिन्हें साल के अंत होने से पहले ही कर लेना बेहतर होगा, तो आइए जानते हैं। 

New year 2025 must do these remedies before 2024 

किस्मत चमकाने के आसान उपाय—
ज्योतिष अनुसार साल 2024 के समापन से पहले अगर बचे दिनों में पड़ने वाले शनिवार को हनुमान जी की विधिवत पूजा की जाए साथ ही प्रभु को सिंदूर चढ़ाएं और चमेली अर्पित करें साथ ही शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ भी करें माना जाता है कि ऐसा करने से शनि देव के प्रकोप से बचा जा सकता है।

New year 2025 must do these remedies before 2024 

साथ ही साथ शनि देव व हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है। साल के बचे दिनों में पड़ने वाले हर शनिवार को शनि मंदिर जाकर भगवान शनि के चरणों में काले तिल और सरसों तेल अर्पित करें। इस दिन तेल का दान करना भी अच्छा माना जाता है ऐसे में एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें फिर उस तेल को किसी जरूरतमंद को दान कर दें। ऐसा करने से शनिदेव का आशीर्वाद मिलता है और कष्टों में कमी आती है। 

New year 2025 must do these remedies before 2024 

हर शनिवार के दिन शनि महाराज को नीले रंग के पुष्प अर्पित करें लेकिन पूजा करते समय उनकी प्रतिमा को सीधे न देखें। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करें ऐसा करने से लाभ मिलता है। साल 2024 के खत्म होने से पहले रोजाना पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें पूजा करने और सात बार पीपल की परिक्रमा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते हैं। शनिवार के दिन आप गरीबों को भोजन जरूर कराएं। ऐसा करने से कंगाली दूर होती है। 

New year 2025 must do these remedies before 2024 

Share this story