New Song: 400 मिलियन व्यूज! पवन सिंह के लाल घाघरा के बाद अब खेसारी लाल लेकर आए Lal Ghaghri सॉन्ग

New Song: 400 मिलियन व्यूज! पवन सिंह के लाल घाघरा के बाद अब खेसारी लाल लेकर आए Lal Ghaghri सॉन्ग

आपने सुना ये नया गाना?

Bhojpuri Superstar Khesari Lal Yadav New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जिन स्टार्स ने कम समय में ही ज्यादा नाम कमा लिया है उसमें खेसारी लाल यादव का नाम सबसे पहले आता है. इसमें कोई दोराय नहीं है कि मौजूदा समय में वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है. बचपन में संघर्ष देखने के बाद अपने टैलेंट और मेहनत के बलबूते खेसारी लाल यादव ने ये मुकाम हासिल किया है. सिंगर ने कई सारे गाने गाए हैं जिसे हर तरफ सुना जाता है. अब उनका नया गाना लाल घघरी आ गया है. चंद सालों पहले ही भोजपुरी इंडस्ट्री के पवन सिंह का गाना लाल घाघरा आया था. अब लाल घाघरा के बाद इसे से मिलते-जुलते टाइटल का गाना लेकर खेसारी लाल आ गए हैं. उनका गाना लाल घघरी कैसा है आइये जानते हैं.

खेसारी लाल ने लाल घघरी गाने में आकांक्षा पुरी के साथ कोलाबोरेट किया है. इसमें दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत जंच रही है. खेसारी जहां एक तरफ स्टाइल में नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आकांक्षा पुरी भी अपने अंदाज से हमेशा की तरह सभी फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं. खेसारी लाल के इस गाने को फैंस का ढेर सारा प्यार मिलना भी शुरू हो गया है. ये एक रोमांटिक गाना है और खेसारी इससे पहले भी तमाम रोमांटिक गाने गा चुके हैं. गाने में दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. लाल घघरी गाने के बोल श्याम जी श्याम ने लिखे है जबकी इसका म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. गाने में खेसारी के साथ आकांक्षा फीचर हुई हैं जबकी इसे आवाज खेसारी के साथ शिल्पी राज ने मिलकर दी है.

फैंस कर रहे हैं रिएक्ट

गाना यूट्यूब पर मौजूद है और इसे अब तक एक दिन में ही एक मिलियन के करीब व्यूज मिल गए हैं. साथ ही इसपर फैंस रिएक्ट भी कर रहा है. एक शख्स ने लिखा- कोई नहीं है टक्कर में. एक दूसरे शख्स ने लिखा- बहुत दिनों बाद एक ब्लास्ट सॉन्ग आया है. एक अन्य शख्स ने लिखा- इस बार 100 मिलियन पक्का. वहीं एक शख्स ने इस पर जवाब देते हुए कहा- 100 मिलियन नहीं ये तो 1000 मिलियन जाना चाहिए. फिलहाल गाने को पसंद किया जा रहा है और एक दिन में ही आए इसके व्यूज ये बताने के लिए काफी हैं कि लाल घघरी गाना एक बड़ा ब्लॉकबस्टर साबित हो सकता है.

पवन सिंह लाए थे लाल घाघरा

3 साल पहले पवन सिंह लाल घाघरा सॉन्ग लेकर आए थे. इस गाने को फैंस का बहुत प्यार मिला था. यूट्यूब पर इसके 391 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. अभी भी इस गाने को खूब सुना जा रहा है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि खेसारी लाल के इस गाने को कितना पसंद किया जा सकता है और क्या खेसारी लाल का लाल घघरी गाना पवन सिंह के लाल घाघरा गाने को व्यूज के मामले में पिछाड़ पाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *