गायक जुबीन गर्ग डेथ केस में नया खुलासा, स्कूबा डाइविंग नहीं तैरने के दौरान हुई थी मौत, सिंगापुर मीडिया का दावा

गायक जुबीन गर्ग डेथ केस में नया खुलासा, स्कूबा डाइविंग नहीं तैरने के दौरान हुई थी मौत, सिंगापुर मीडिया का दावा

जुबीन गर्ग की मौत

प्रख्यात गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग की मौत को लेकर लगातार कुछ न कुछ नया अपडेट आ रहा है. अब मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जुबीन की मौत सिंगापुर के एक द्वीप पर तैरने के दौरान डूबने से हुई थी, जबकि पहले यह खबर आई थी कि स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हुई थी. फिलहाल असम सरकार गर्ग की मौत के मामले की जांच करा रही है.

असम के रहने वाले गायक गर्ग, जो भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों (India Singapore Diplomatic Relations) के 60वें साल और भारत-आसियान पर्यटन वर्ष, पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजन के लिए सिंगापुर में थे, लेकिन पिछले महीने 19 सितंबर को अचानक उनका निधन हो गया.

सिंगापुर मीडिया कर रहा दावा

द स्ट्रेट्स टाइम्स न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर पुलिस फोर्स (एसपीएफ) ने बताया कि उन्होंने भारतीय उच्चायोग (High Commission of India) के अनुरोध पर, जुबीन गर्ग की मौत से संबंधित शुरुआती निष्कर्षों के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक कॉपी भारतीय उच्चायोग को सौंप दी है. भारतीय उच्चायोग का भी कहना है कि उसे यह रिपोर्ट मिल गई है.

रिपोर्ट के आधार पर एक सूत्र के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्ग की मौत डूबने से हुई थी. सिंगापुर पुलिस फोर्स ने पहले 52 साल के गायक की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था.

सिंगापुर ब्रॉडशीट ने LIMN लॉ कॉर्पोरेशन के एसोसिएट डायरेक्टर एनजी काई लिंग के हवाले से यह कहा, “ज़ुबीन गर्ग के मामले में, कोरोनर की जांच से उनके डूबने से जुड़ी घटनाओं के क्रम की जानकारी मिलती है.”

बेहोशी की हालत में निकाला गया था

सिंगापुर डेली के अनुसार, एनजी काई लिंग ने यह भी कहा कि “गलत खेल” शब्द की कोई वैधानिक परिभाषा नहीं है, लेकिन SPF के शुरुआती बयान का अर्थ यह लगाया जा सकता है कि उन्हें संदेह नहीं है कि जुबीन गर्ग की हत्या हुई थी या उनकी मौत किसी आपराधिक हिंसा के परिणामस्वरूप हुई थी.

पिछले महीने 19 सितंबर को, जुबीन गर्ग सिंगापुर के पास सेंट जॉन्स द्वीप पर घूमने गए थे, जहां से उन्हें बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाला गया और सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन उसी दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

हादसे के बाद शुरुआती मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि 19 सितंबर को जब यह हादसा हुआ, तब जुबीन गर्ग एक अनजान नौका पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ सवार थे. अगले दिन 20 सितंबर को X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्हें लाइफ जैकेट पहने हुए तैरने के लिए पानी में कूदते हुए दिखाया गया था.

गर्ग ने उतार दी थी लाइफ जैकेट

लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वीडियो पोस्ट करने वाले एक शख्स ने, जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, ने दावा करते हुए बताया कि गर्ग ने कुछ मिनट बाद ही अपनी लाइफ जैकेट उतार दी और फिर से पानी में कूद गए. हालांकि एसपीएफ ने सिंगापुर में आम जनता को गर्ग की मौत से संबंधित कोई भी वीडियो या तस्वीर शेयर नहीं करने की सलाह दी थी.

अलग-अलग मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिंगापुर के एक हॉस्पिटल की ओर जारी गर्ग के डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण डूबना बताया गया है. दूसरी ओर, असम पुलिस ने बताया कि गायक गर्ग की मौत के सिलसिले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत को बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. फिर उन्हें गुवाहाटी ले जाया गया. इसके बाद कामरूप के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. साथ ही असम सरकार ने सिंगापुर में गर्ग की मौत की जांच के लिए 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *