
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क
कभी $100 अरब डॉलर की संपत्ति हासिल करना एक बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन अब दौर बदल गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के तेजी से बढ़ते असर ने अमीरी का नया पैमाना तय कर दिया है. अब $200 अरब डॉलर यानी करीब 17 लाख करोड़ रुपये नई “अति-धनवान” श्रेणी की पहचान बन गई है.
छह टेक दिग्गज पहुंचे $200 अरब क्लब में
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के छह टेक दिग्गज अब $200 अरब डॉलर की संपत्ति पार कर चुके हैं. इनकी कुल दौलत मिलाकर करीब $1.7 ट्रिलियन (लगभग 142 लाख करोड़ रुपये) हो गई है. इससे साफ है कि एआई ने 2025 में टेक सेक्टर की वैल्यूएशन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. इस सूची में एलन मस्क, लैरी एलिसन, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन शामिल हैं. इनकी व्यक्तिगत संपत्ति अब इतनी है जितनी बड़ी अमेरिकी कंपनियों पेप्सिको, उबर, डिज़्नी और इंटेल की मार्केट वैल्यू.
एलन मस्क बने नंबर वन अरबपति
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति $457 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. वे अपनी कंपनी के लिए $1 ट्रिलियन के पेडील की कोशिश में हैं. उनके बाद आते हैं ओरेकल के लैरी एलिसन, जिनकी संपत्ति बढ़कर $317 अरब डॉलर हो गई है.
बाकी दिग्गजों की रैंकिंग
जेफ बेजोस: $265 अरब डॉलर
लैरी पेज: $244 अरब डॉलर
मार्क जुकरबर्ग: $229 अरब डॉलर
सर्गेई ब्रिन: $228 अरब डॉलर
ये सभी दिग्गज इस साल टेक शेयरों की तेज़ी से काफी फायदा कमा चुके हैं.
फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अर्नॉल्ट भी करीब
फ्रांस की लग्ज़री कंपनी LVMH के मालिक बर्नार्ड अर्नॉल्ट की संपत्ति भी बढ़कर $194 अरब डॉलर हो गई है. वहीं स्टीव बाल्मर और एनवीडिया के जेनसन हुआंग लगभग $175 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने की ओर हैं.
अन्य अरबपतियों की स्थिति
टेक के बाद सबसे आगे माइकल डेल हैं, जिनकी संपत्ति $164 अरब डॉलर हो गई है. वॉरेन बफेट $144 अरब पर हैं, जबकि वॉल्टन परिवार (जिम, रॉब और ऐलिस) 120 अरब से ज्यादा की संपत्ति के साथ रिटेल सेक्टर में शीर्ष पर हैं. कभी इस सूची में सबसे ऊपर रहने वाले बिल गेट्स की संपत्ति घटकर $118 अरब डॉलर रह गई है. भारत से मुकेश अंबानी $104 अरब डॉलर और गौतम अडानी $91.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ शीर्ष भारतीय अरबपति हैं.
एआई की वजह से बदली दौलत की तस्वीर
साल 2025 में इन छह अरबपतियों ने कुल $330 अरब डॉलर की कमाई की है. सिर्फ लैरी एलिसन की संपत्ति में $124 अरब का इजाफा हुआ है, जबकि लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की संपत्ति क्रमशः $76 अरब और $70 अरब बढ़ी है. एनवीडिया जैसी कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल आया है. कंपनी की वैल्यू इस हफ्ते $5 ट्रिलियन को छू गई. माइक्रोसॉफ्ट भी $4 ट्रिलियन मार्केट कैप पार कर चुका है.
हालांकि, एआई की इस तेज़ लहर के साथ कई बड़ी कंपनियां छंटनी भी कर रही हैं ताकि वे एआई में ज्यादा निवेश कर सकें. रिपोर्ट के मुताबिक, अब दुनिया में 3,508 अरबपति हैं जिनकी कुल संपत्ति $13.4 ट्रिलियन डॉलर है. जो पिछले साल की तुलना में 10% ज़्यादा है.




