न श्रीदेवी, न मधुबाला… ये है 400 फिल्में करने वाली एक्ट्रेस, एक ही एक्टर संग 130 बार दिखीं, वसूलती थी हीरो से ज्यादा फीस

न श्रीदेवी, न मधुबाला... ये है 400 फिल्में करने वाली एक्ट्रेस, एक ही एक्टर संग 130 बार दिखीं, वसूलती थी हीरो से ज्यादा फीस

कौन हैं ये एक्ट्रेस?

Indian Actress Film: यूं तो जब भी बेहतरीन फिल्मों की बात आती है, तो साउथ और बॉलीवुड के फैन्स आपस में भिड़ जाते हैं. बेशक दोनों इंडस्ट्री ने इंडियन सिनेमा को आगे बढ़ाने में काफी योगदान दिया है. पर जब साथ में जोड़ा जाए तो यह दोगुना हो जाता है. अकेले किसी के दम पर कुछ नहीं हुआ. पर बात आज की हो या पहले की. हीरो हमेशा से हीरोइन से आगे रहे हैं. बेशक एक्टिंग बराबर की रही, रोल बराबर रहा, पर फीस के मामले में आज भी आगे हैं. पर बिना हीरोइन के हीरो भी कुछ नहीं. आज ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करेंगे, जिन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. यह न ही श्रीदेवी हैं, न ही मधुबाला… 17 की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए. साथ ही हीरो से ज्यादा फीस वसूल चुकी हैं.

यहां मलयालम एक्ट्रेस Sheela Celine की बात हो रही है. जो केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड की 4 बार विनर रह चुकी हैं. अपने वक्त पर हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी थीं, जिसे अपने को-एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलती थी.

किस एक्टर संग 130 फिल्मों में किया काम?

शीला सेलीन ने अपने अभिनय से बार-बार दिल जीता है. महज 13 की उम्र में उन्हें थिएटर के बारे में बताया गया. पर 17 साल की उम्र में पहली फिल्म ऑफर हुई, जिसका नाम था- पासम. यूं तो एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘भाग्यजाथकम’, ‘चेम्मीन’, ‘वेलुथा कैथरीना’, ‘कड़थुनट्टु मकान’, ‘कन्नापन उन्नी’ समेत कई नाम शामिल हैं. एक्ट्रेस को पहला मौका MGR ने दिया था, जो कि पहली ही फिल्म के हीरो थे. जिन्होंने बाद में उनके नाम के आगे ‘देवी’ जोड़ दिया था और पूरा नाम हो गया ‘शीला देवी’. इसी नाम से तमिल फिल्मों में काम करती रहीं, फिर बाद में नाम बदलकर शीला कर लिया.

हालांकि, एक्ट्रेस ने फिल्म ‘भाग्यजातकम’ से मलयालम इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. शायद ही आप जानते होंगे कि एक्ट्रेस ने मलयालम, तमिल, तेलुगु और उर्दू जैसी भाषाओं में 475 से ज्यादा फिल्में की हैं. हालांकि, शीला सेलीन ने प्रेम नाजिर के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं. एक्ट्रेस ने बतौर हीरोइन प्रेम नाजिर के अपोजिट 130 फिल्मों में काम किया है. जिससे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था.

कैसे मिला था नेशनल अवॉर्ड?

दरअसल शीला सेलीन ने 22 साल के लंबे गैप के बाद 2003 में वापसी की थी. उनकी कमबैक फिल्म का नाम था- मनसिनाक्कारे. वहीं साल 2005 में एक्ट्रेस को फिल्म ‘अकाले’ में अपने परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिली. साथ ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें J C Daniel अवॉर्ड भी मिल चुका है. 1970-1989 के बीच उन्होंने फिल्म का डायरेक्शन किया. कहानी लिखने के साथ ही 2 फिल्मों का स्क्रीनप्ले भी लिखा था. अपने करियर में 12 से ज्यादा अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.

Sheela Celine

श्रीदेवी और मधुबाला ने कितनी फिल्में की?

श्रीदेवी ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. हालांकि, वो अपने करियर में 269 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा मधुबाला 73 हिंदी फिल्मों में दिखीं. महज 9 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत की थी.