न अमिताभ, न ही रजनीकांत… ये है 1 करोड़ फीस लेने वाला पहला इंडियन एक्टर, अब एक फिल्म से वसूलता है इतनी मोटी रकम

न अमिताभ, न ही रजनीकांत... ये है 1 करोड़ फीस लेने वाला पहला इंडियन एक्टर, अब एक फिल्म से वसूलता है इतनी मोटी रकम

1 करोड़ लेने वाले पहले भारतीय एक्टर को अब कितनी फीस मिलती है?

Indian Actor: इंडियन सिनेमा को इस लेवल तक पहुंचाने में सिर्फ बॉलीवुड नहीं, बल्कि साउथ का भी बड़ा योगदान रहा है. कई एक्टर्स आए और गए, लेकिन उनके काम को आज भी बहुत याद किया जाता है. अब सिनेमा देखने और समझने की परिभाषा बेशक बदल गई हो, पर कुछ चीजों में बदलाव नहीं हुआ, बस दर्शक ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. जो न सिर्फ एक्टिंग को समझते हैं, पर एक्टर, को-एक्टर, कहानी समेत हर चीज जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. 80 की उम्र में भी कई एक्टर्स इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं और काम कर रहे हैं. लेकिन अब फिल्म के साथ ही लोग जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं कि एक्टर को फीस कितनी मिली? क्या आप जानते हैं उस भारतीय एक्टर को, जिसे सबसे पहली बार 1 करोड़ रुपये मिले. साथ ही अब कितनी फीस उन्हें मिल रही है.

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान… यह तीनों ही ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो एक फिल्म के लिए करोड़ों में फीस चार्ज करते हैं. लेकिन न ही खान्स और न ही अमिताभ बच्चन और रजनीकांत… वो हीरो कौन हैं, जो अब भी लगातार काम कर रहे हैं. जिन्होंने 1992 में ही पहली बार 1 करोड़ फीस वसूल ली थी?

किसने वसूली थी 1 करोड़ फीस?

यहां बात हो रही है मेगास्टार चिरंजीवी की, जिन्होंने साल 1978 में डेब्यू किया था और एंटी-हीरो और विलेन बनकर खूब तारीफें बटोरी. हालांकि, 1983 में उन्हें बड़ी सफलता मिली. जब Khaidi रिलीज हुई, साथ ही उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु पिक्चर बन गई. जिसने उन्हें बतौर लीड एक्टर पेश किया. एक्टर ने अपने करियर में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन साल 1992 उनके लिए बेहद खास रहा. जब उन्हें फिल्म Aapadbandhavudu के लिए 1.25 करोड़ फीस मिली. वो पहले भारतीय एक्टर बन गए थे, जिन्हें एक करोड़ फीस मिली. वो अब भी लगातार कई फिल्मों में काम कर रहे हैं, अगले साल की शुरुआत में भी एक बड़ी पिक्चर आने वाली हैं. जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है.

एक्टर ने अपने 45 साल के करियर में 156 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जबकि अभिनय के साथ ही डांस से भी तारीफ बटोरते रहे हैं. मेगास्टार चिरंजीवी और नयनतारा की आने वाली फिल्म ‘माना शंकर वर प्रसाद गारू’ संक्रांति पर रिलीज होगी. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो अब एक पिक्चर के लिए 50 से 65 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. जबकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि मेगास्टार ने विश्वंभरा के लिए 75 करोड़ की फीस मांगी थी. इस वक्त उनके पास 1650 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *