नई दिल्लीः भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। सिंगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहती हैं और विभिन्न मुद्दों पर पोस्ट करती रहती हैं।
हाल ही में नेहा सिंह राठौड़ ने राजा रघुवंशी हत्याकांड व इसी तरह के अन्य हत्याकांड को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कह रही है कि इस तरह के मामलों में महिलओं को जबरदस्ती घसीटा जा रहा है। नेहा ने कहा कि इस तरह की वारदातों के बाद ये नैरेटिव गढ़ा जा रहा कि सभी महिलाएं साजिशकर्ता और पतियों की हत्यारिन है। सभी पुरुष खतरे में है।
देखिए नेहा सिंह का ये वीडियो
कौन है नेहा सिंह राठौर
बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर हिंदू धर्म फॉलो करती हैं। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो राजनीतिक व्यंग्यकार हैं। वो यूट्यूब पर वीडियोज बनाती हैं। नेहा के यूट्यूब पर 15 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। बता दें कि 2020 में नेहा ने यूट्यूब की जर्नी शुरू की थी। उन्होंने कोविड, बेरोजगारी के ऊपर भी गाने बनाए। उनके गाने ‘यूपी में का बा?’, ‘बिहार में का बा?’ काफी पॉपुलर हुए। इसके अलावा नेहा ने कई मुद्दों पर वीडियो बनाकर सरकार को भी घेरने की कोशिश की है।