
काउंसलिंग शेड्यूल जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है.
Image Credit source: freepik
NEET PG 2025 Counselling: नीट पीजी 2025 परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को काउंसलिंग का इंतजार है. दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू हो सकती है. एग्जाम का आयोजन नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की ओर से देश भर मे निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 3 अगस्त को किया गया था. एग्जाम सीबीटी मोड में एक ही शिफ्ट में आयोजित किया गया था. परीक्षा में 1,28,116 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं, जिन्हें काउंसलिंग का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते हैं कि काउंसलिंग की प्रक्रिया कब से शुरू हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने संकेत दिया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया अक्टूबर के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है. हाल ही में एक सोशल मीडिया अपडेट में FAIMA ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है. NEET PG 2025 काउंसलिंग अक्टूबर के मध्य तक शुरू होने की संभावना है.
कौन जारी करेगा काउंसलिंग का शेड्यूल?
नीट पीजी 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा. काउंसलिंग का आयोजन कई चरणओं में किया जा सकता है.
क्यों हो रही है काउंसलिंग में देरी?
काउंसलिंग में देरी नीट पीजी 2025 उम्मीदवारों और यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) द्वारा दायर याचिकाएं हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अब राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड को इन याचिकाओं पर दो सप्ताह के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. परीक्षा पारदर्शिता सहित कई मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
कितने अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम?
नीट पीजी 2025 परीक्षा में 2,30,114 एमबीबीएस ग्रेजुएट शामिल हुए थे, जिनमें से 1,28,116 कैंडिडेट सफल हुए हैं. रिजल्ट 19 अगस्त को घोषित किया गया था. सफल कैंडिडेट मेडिकल एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा सहित अन्य पीजी कोर्स में दाखिला लेंगे. परीक्षा नेशनल लेवल पर आयोजित की गई थी.
पिछली बार कब शुरू हुई थी काउंसलिंग?
पिछली बार नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 सिंतबर से शुरू हुआ था. जारी शेड्यूल के अनुसार विकल्प भरने की विंडो 8 नवंबर से 17 नवंबर, 2024 तक ओपन की गई थी. इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया 18 से 19 नवंबर, 2024 तक की गई थी. काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए सीट रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया गया था.जिन छात्रों को पहले राउंड में सीट आवंटित की गई थी. उन्हें 21 से 27 नवंबर के बीच संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना था.
ये भी पढ़ें – डिजाइन यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें एग्जाम डेट