
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः नीम करोली बाबा को आप सभी जानते हैं इन्हें परिचय की जरूरत नहीं है। नीम करोली बाबा माॅडर्न इंडिया के क असाधारण संत है जिनमें लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है। इनकी फोटो के दर्शन मात्र से ही लोगों में शांति और सुख की अनुभूति होती है तो आज हम आपको नीम करोली बाबा की शिक्षाएं बता रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकती है साथ ही सुख शांति भी जीवन में बनी रहेगी, तो आइए जानते हैं।
नीम करोली बाबा की अनमोल सीख
नीम करोली बाबा का मानना है कि प्रेम ही भगवान है अपने भीतर और दूसरों के भीतर भगवान को देखो। वे सिखाते थे कि सच्चा प्रेम और निस्वार्थ करुणा हर परेशानी का हल है। इसलिए व्यक्ति को सभी के साथ समान भाव से पेशा आना चाहिए साथ ही उनके प्रति प्रेम का अनुभव भी करना चाहिए।
इसके अलावा करोली बाबा कहते हैं कि सेवा ही सच्ची भक्ति है। दूसरों की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान होता है किसी भी जीव की मदद निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए क्योंकि यह सच्ची पूजा है। ऐसे में दूसरों की सेवा करें और ईश्वर को प्राप्त करें।
करोली बाबा के अनुसार जीवन में सत्य का मार्ग अपनाना और सरल रहना आध्यात्मिक उन्नति का मूलमंत्र है। उनका मानना है कि मनुष्य को साधारण रहना चाहिए और जो भी कार्य करें उसमें ईमानदारी और सत्य होना चाहिए। इससे धन में वृद्धि होती है साथ ही परिवार भी खुशहाल रहता है।