
नवरात्रि स्पेशल बॉलीवुड गाने
Navratri Special Songs: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है जो 1 अक्टूबर को समाप्त होगा. वहीं 2 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जाएगा और पूरे 10 दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में दुर्गा पूजा का जश्न मनाया जाएगा. नवरात्रि के पावन अवसर पर लोग भक्ति में डूबे रहते हैं और इन दिनों लोग खूब भक्ति गाने भी सुनते हैं. बॉलीवुड ने फिल्मों या एल्बम के जरिए कई ऐसे हिंदी गाने बनाए हैं, जो दशकों से सुने जे रहे हैं और आज भी लोग उन गानों को ही अपनी प्लेलिस्ट में रखते हैं.
राजेश खन्ना, जितेंद्र, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार समेत कई ऐसे कलाकार रहे हैं, जिनपर ऐसे भक्ति गाने फिल्माए गए. उन गानों को आए कई दशक बीत गए, लेकिन आज भी उन गानों को लोग पसंद करते हैं. वो गाने कभी पुराने नहीं हो सकते और हर बार लोग उन गानों पर ही नवरात्रि का जश्न मनाते हैं. नवरात्रि स्पेशल में आइए आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के भक्ति गानों के बारे में बताते हैं.
‘चलो बुलावा आया है’
1983 में रिलीज हुई हिट फिल्म अवतार के डायरेक्टर मोहन कुमार थे. फिल्म में राजेश खन्ना और शबाना आजमी लीड रोल में थे और ‘चलो बुलावा आया है’ गाना भी इनके ऊपर ही फिल्माया गया था.
इस गाने को नरेंद्र चंचल ने गाया था, जबकि बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. इसके म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल थे. ये गाना दशकों से लोगों का पसंदीदा है और आज भी जागरण में इस गाने की फरमाइश होती है.
‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए’
1980 में रिलीज हुई हिट फिल्म आशा के डायरेक्टर जे ओम प्रकाश थे. फिल्म में जितेंद्र, रीना रॉय और तल्लुरी रामेश्वरी जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आए थे.
‘तूने मुझे बुलाया’ गाना मोहम्मद रफी और नरेंद्र चंचल ने गाया था, जिसे जितेंद्र और तल्लुरी रामेश्वरी पर फिल्माया गया था. इसके म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल थे और गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे.
‘ओ शेरोंवालिए’
1979 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म सुहाग के डायरेक्टर मनमोहन देसाई थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी, रेखा, अमजद खान और कादर खान अहम किरदारों में थे. ‘ओ शेरोंवाली’ गाना रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था.
इस गाने को आशा भोसले और मोहम्मद रफी ने गाया था, जिसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. इस गाने का म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने तैयार किया था. ये गाना खूब फेमस हुआ था और आज भी लोग सुनते हैं.
‘मां शेरावालिए’
1996 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी के डायरेक्टर उमेश मेहरा थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रेखा, रवीना टंडन, इंद्र कुमार, गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी और सस्पेंस आज भी लोगों को देखना पसंद है.
इसी फिल्म का सुपरहिट गाना मां शेरावालिए को अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. इस गाने को सोनू निगम ने गाया था, इसका म्यूजिक अनु मलिक ने तैयार किया था और बोल देव कोहली ने लिखे थे.
‘मैं परदेसी हूं’
1998 में रिलीज हुए एल्बम मईया रानी का ये गाना था जो आज भी जबरदस्त है. इस एल्बम को टी-सीरीज ने बनाया था और बाद में टी-सीरीज भक्ति सागर यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. उसी एल्बम का एक गाना मैं परदेसी हूं भी था जो आज भी हिट है.
मैं परदेसी हूं गाने को एक्टर दिनेश कौशिक पर फिल्माया गया था. जबकि इस गाने को अनुराधा पोडवाल और उदित नारायण ने गाया था. गाने के बोल सरल कवि ने लिखे थे और म्यूजिक आनंद राज आनंद ने तैयार किया था.
‘जय मां काली’
1995 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म करण-अर्जुन के डायरेक्टर राकेश रोशन थे. फिल्म में सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी, राखी गुलजार, आसिफ शेख जैसे कलाकार नजर आए थे और सभी के काम की खूब सराहना हुई थी.
इसी फिल्म का एक हिट गाना ‘जय मां काली’ था, जिसे सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल और ममता कुलकर्णी पर फिल्माया गाय था. गाने को कुमार सानू और अलका यागनिक ने गाया था, जबकि इसके बोल इंदीवर ने लिखे थे. इस गाने का म्यूजिक राजेश रोशन ने तैयार किया था.