26 जनवरी से होगी संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा CWC की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव “ • ˌ

26 जनवरी से होगी संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा... CWC की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे.

कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को पूरे देश में गांवों से लेकर कस्बों तक जनसंपर्क अभियान ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा’ शुरू करने की घोषणा की. यह निर्णय कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद लिया गया, जहां कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अभियान का ऐलान किया. यह पदयात्रा 26 जनवरी, 2025 से शुरू होकर 26 जनवरी 2026 तक चलेगी.

उन्होंने आगे बताया कि पार्टी ने दो प्रमुख प्रस्ताव पारित किए हैं- एक महात्मा गांधी पर और दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव. वेणुगोपाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि 2025 में कांग्रेस के संगठनात्मक सुधार कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें पार्टी के भीतर सभी स्तरों पर नेताओं की क्षमताओं का गहन मूल्यांकन शामिल है.

उन्होंने कहा, “हमने दो प्रस्ताव पेश किए, एक महात्मा गांधी पर और दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव. चर्चा में 50 से अधिक नेताओं ने भाग लिया… हमने आखिरकार एक साल के लिए बड़े पैमाने पर राजनीतिक अभियान चलाने का फैसला किया. 2025 कांग्रेस का संगठनात्मक सुधार कार्यक्रम होगा. हर स्तर पर नेताओं की क्षमता के बारे में गहन जांच की जाएगी.”

फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.