National Anthem Controversy लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजाने को लेकर ICC पर भड़का PCB, मांगा जवाब “ • ˌ

National Anthem Controversy: लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजाने को लेकर ICC पर भड़का PCB, मांगा जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में राष्ट्रगान विवाद को लेकर भड़का पीसीबी. (Photo: Image Credit source: Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. 4 मैच भी खेले जा चुके हैं लेकिन विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 23 फरवरी को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, शनिवार 22 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया. इस दौरान एक-एक कर दोनों टीमों का राष्ट्रगान स्टेडियम में चलाया जाना था. लेकिन तभी ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एंथम से पहले भारत के राष्ट्रगान जन गण मन के बोल गूंजने लगे. अब इसे लेकर बवाल मच गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ब्लंडर से आईसीसी पर भड़क उठा है और उससे जवाब भी मांगा है.

खबर अपडेट हो रही है….