Narendra Modi Podcast ‘परिणाम से पता चलता है’ भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर PM नरेंद्र मोदी ने दिया मजेदार जवाब “ • ˌ

Narendra Modi Podcast: 'परिणाम से पता चलता है...' भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर PM नरेंद्र मोदी ने दिया मजेदार जवाब

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बताया कि भारत और पाकिस्तान में से कौन सी टीम बेहतर है

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट राइवलरी दुनियाभर में मशहूर है. दोनों देशों के ऐतिहासिक, राजनीतिक और सैनिक तनावों को देखते हुए ये राइवलरी और भी ज्यादा तीखी हो जाती है. ऐसे में जब भी दोनों देशों के बीच कोई मुकाबला होता है तो सबकी नजरें टिकी होती हैं, जिसमें सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं, बल्कि मशहूर सेलिब्रिटी और राजनेता भी टकटकी लगाकर देखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मामले में किसी से अलग नहीं हैं और अब उन्होंने बिना ज्यादा कुछ कहे, साफ बता दिया कि दोनों देशों की क्रिकेट टीम में से कौन ज्यादा बेहतर है.

अमेरिका के जाने-माने कंप्यूटर साइंटिस्ट और अपने पॉडकास्ट के जरिए मशहूर हो चुके लेक्स फ्रिडमैन के साथ खास इंटरव्यू में पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर अपने विचार साझा किए. इस इंटरव्यू में फ्रिडमैन ने खेलों को लेकर और खास-तौर पर भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों को लेकर सवाल किया. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि खेलों को काम ऊर्जा भरना है और इसे वो मानव के विकास के रूप में देखते हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वो खेलो को बदनाम होते हुए नहीं देखना चाहते.

‘परिणाम बताते हैं कौन सी टीम बेहतर है’

मगर भारत और पाकिस्तान में से कौन सी टीम बेहतर है? इसके जवाब में पीएम मोदी ने ये साफ बोला कि वो तकनीक के विशेषज्ञ नहीं हैं. फिर भी उन्होंने अपने ही अंदाज में बता दिया कि कौन सी टीम अच्छी है. लेक्स फ्रिडमैन से बात करते हुए मोदी ने कहा, “कौन अच्छा या कौन बुरा है, खेल की तकनीक के बारे में तो मैं नहीं कह सकता, मैं इसका एक्सपर्ट नहीं हूं, जो लोग इसको जानते हैं, वो ही बता सकते हैं. मगर कुछ परिणामों से पता चलता है, जैसे कुछ दिनों पहले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ, तो जो परिणाम आया, उससे पता चलेगा कि कौन सी बेहतर टीम है.”

वर्ल्ड कप से चैंपियंस ट्रॉफी तक- एक ही कहानी

अब हालिया नतीजा क्या था, ये किसी से छुपा नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में टक्कर हुई थी. यहां टीम इंडिया ने एक बार फिर एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हरा दिया था. इसी तरह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप और उससे पहले 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था. जाहिर तौर पर पीएम मोदी को भी ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है कि कौन सी टीम अच्छी है. उन्होंने अपने मजेदार अंदाज से बता दिया कि पाकिस्तानी टीम फिलहाल टीम इंडिया के सामने कुछ नहीं है.