Myth or fact क्या छोटे बच्चों को काजल लगाने से बड़ी होती हैं उनकी आंखें? एक्सपर्ट से जानें “ • ˌ

भारत में छोटे बच्चों की आंखों में काजल लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. दादी-नानी कहती हैं कि इससे आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखती हैं. साथ ही यह बुरी नजर से भी बचाता है, लेकिन क्या वाकई काजल लगाने से बच्चे की आंखें बड़ी हो जाती हैं या यह सिर्फ एक आम अवधारणा है? दरअसल, आंखों का आकार आनुवंशिक होता है, यानी यह माता-पिता के जीन्स पर निर्भर करता है.

गाजियाबाद के जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक विभाग में डॉ विपिनचंद्र उपाध्याय बताते हैं कि बच्चों की आंखों में काजल लगाने से आंखों की बनावट पर कोई असर नहीं पड़ता. यह केवल आंखों को ज्यादा चमकदार और उभरा हुआ दिखा सकता है, लेकिन उनके वास्तविक आकार में कोई बदलाव नहीं आता. डॉक्टरों का तो यहां तक कहना है कि आजकल बच्चों को काजल ना ही लगाए. क्योंकि काजल इंफेक्शन का कारण बन सकता है.

डॉ विपिन कहते हैं कि बच्चों की त्वचा काफी मुलायम और सेंसेटिव होती है. ऐसे में काजल बच्चों की स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. डॉक्टरों का साफ कहना है कि यह सिर्फ एक मान्यता है, इससे आंखों के बढ़ने या आकार बढ़ने जैसा कोई फर्क नहीं पड़ता है. बच्चे की सेहत सबसे जरूरी है.

काजल लगाने के नुकसान

संक्रमण का खतरा- बाजार में मिलने वाले काजल में केमिकल होते हैं, जो बच्चों की नाजुक आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

आंखों में जलन- सस्ते काजल में लेड (lead) और अन्य हानिकारक तत्व होते हैं, जो जलन और खुजली का कारण बन सकते हैं.

एलर्जी का खतरा- कुछ बच्चों को काजल से रैशेज या एलर्जी हो सकती है.

आंखों में गंदगी जाना- काजल लगाने के दौरान कई बार वह आंखों में चला जाता है, जिससे इरिटेशन हो सकती है.

देसी काजल का करें इस्तेमाल

अगर आप काजल लगाना चाहते हैं तो घर पर बना देसी काजल ही इस्तेमाल करें, क्योंकि बाजार में मिलने वाले काजल केमिकल से भरे होते हैं. इस तरह के काजल लगाने से नुकसान होने का खतरा बढ़ सकता है. बच्चों की स्किन समेत कई परेशानियां हो सकती है. ऐसे में घर के बने काजल का ही इस्तेमाल करना सही रहता है. अगर घर वाले काजल लगाने से भी जलन या एलर्जी की समस्या होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);