
ऐश्वर्या राय बच्चन से मिला उनका बड़ा फैन
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और बहुत सारे लोग एक्ट्रेस से मिलने की तमन्ना भी करते हैं. हालांकि, हाल ही में पेरिस फैशन वीक के दौरान एक मेकअप आर्टिस्ट आदित्य मदिराजू ने ऐश्वर्या राय से मुलाकात की. इस दौरान उसने एक्ट्रेस को बताया कि उनकी शादी ऐश्वर्या की वजह से ही हुई है. आदित्य ने अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस से हुई मुलाकात का वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन इस वक्त पेरिस फैशन वीक में शामिल हुई हैं, हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. लेकिन, इसी दौरान एक्ट्रेस का एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो मेकअप आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आदित्य मदिराजू से मिली हैं. इस दौरान आदित्य ने ऐश्वर्या से कहा कि वो उन्हें कुछ बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मेरी शादी आपकी वजह से ही हुई है, इस पर एक्ट्रेस हैरान हो गईं.
ऐश्वर्या की वजह से हुई शादी
आदित्य ने आगे बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पहली डेट पर एक्ट्रेस के बारे में दो घंटे तक बात की थी और उनके पति ने कहा था कि वो इसलिए शादी की क्योंकि वह ऐश्वर्या को पसंद करते हैं. इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट ने ये भी बताया कि उनकी बेटी है, जिसका नाम याना है और वो अब ढाई साल की हो चुकी है. आदित्य की बात सुनकर एक्ट्रेस काफी इमोशनल हुईं और आदित्य को प्यार से गले लगाया साथ ही वीडियो के जरिए उनकी बेटी को भी प्यार भेजा.
लोग कर रहे हैं सादगी की तारीफ
ऐश्वर्या ने इस दौरान आदित्य को मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और एक्ट्रेस की इस सादगी को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं आदित्य की बात करें, तो वो अपने समलैंगिक शादी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अमित शाह से साल 2019 में पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई थी, दोनों की एक बेटी भी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस की तारीफ की है.