प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं. पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सीधा पेरिस के अपने होटल रवाना हो गए, जहां रास्ते में भारतीय मूल के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

पीएम मोदी ने भी रुककर उनका अभिवादन किया. पीएम मोदी ने पेरिस पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी-अभी पेरिस पहुंचा. यहां विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हूं, जो एआई, टेक और इनोवेशन जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे.’
पेरिस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के पेरिस पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोगों ने होटल पहुंचने पर उन्हें गर्मजोशी से बधाई दी. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र पेरिस पहुंचे, जहां उनका विशेष स्वागत किया गया. फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबलेकुर्नु ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.’
उधर पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने से पहले ही इमैनुएल मैक्रों ने देसी अंदाज में अपने इंस्टाग्राम चैनल पर भारतीयों का गर्मजोशी से स्वागत किया. मैक्रों ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है, जिसका शीर्षक है ‘एआई एक्शन समिट में हमारे भारतीय दोस्तों का स्वागत है!’ इस क्लिप को शेयर करते हुए मैक्रो ने लिखा, ‘भारत के लोगों को मेरा नमस्ते.’