एमएस धोनी ने IPL 2025 से पहले लिया चौंकाने वाला फैसला, 36 साल के इस बूढ़े खिलाड़ी को CSK से किया बाहर! “ • ˌ

एमएस धोनी ने IPL 2025 से पहले लिया चौंकाने वाला फैसला, 36 साल के इस बूढ़े खिलाड़ी को CSK से किया बाहर! “ • ˌ

IPL 2025 : बीते संस्करण में आईपीएल 2024 में 5 बार की खिताब विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। अपना अंतिम मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से हारने के बाद टीम प्लेऑफ़ से खराब नेट रनरेट होने की वजह से बाहर हो गई थी। इस समय फैंस के बीच टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। प्रशंसकों का यह कहना है की इस बार टीम प्रबंधन इस खिलाड़ी को मेगा नीलामी के लिए रिलीज कर सकती है। धाकड़ खिलाड़ी इस समय भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहा है।

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा नीलामी का आयोजन किया जाना है। ऐसे में प्रशंसकों के बीच अभी से यह चर्चा बड़ी तेजी से चल रही है की 5 बार की टाइटल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के लिए दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को रिलीज कर सकती है।

दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल 2023 में टीम के साथ जुड़े थे और टीम को 5 वां खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हालांकि बीते संस्करण इनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था । इसी कारण फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले इन्हे टीम से रिलीज कर सकते है।

यह भी पढ़ें : डेविड वॉर्नर ने IPL 2025 से पहले पोस्ट कर चौंकाया, DC छोड़ फिर पुरानी टीम में करेंगे वापसी!

IPL में शानदार रहे है दिग्गज बल्लेबाज के आंकड़े

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2024 में चेन्नई टीम का हिस्सा रहे है। बीते संस्करण इनका प्रदर्शन बिल्कुल खराब रहा था, भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में 13 मैचों की 12 पारियों में 20.16 की औसत से 242 रन बनाएं है। इस दौरान 45 रनों की पारी इस सीजन इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है।

वहीं अगर हम इनके सम्पूर्ण आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े शानदार रहे है। अजिंक्य रहाणे ने कुल 185 मैचों की 171 पारियों में 30.14 की औसत से 4642 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 30 अर्धशतक और 2 अर्धशतक निकले है। 105 रनों की नाबाद पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है।