
अक्षय कुमार करना चाहते थे ये फिल्म
MS Dhoni The Untold Story 9 Years: भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी आए और गए, लेकिन क्रिकेट के इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी का नाम दर्ज हो चुका है. एम एस धोनी जितने बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, उतने ही कमाल के इंसान भी हैं. इनकी लाइफ पर बॉलीवुड वालों ने एक फिल्म तक बना दी थी, जिसका नाम ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ था और इस फिल्म में धोनी का रोल दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. फिल्म सुपरहिट थी और सुशांत को धोनी के रोल में काफी पसंद भी किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल को पहले अक्षय कुमार करना चाहते थे?
आईएमडीबी के मुताबिक, अक्षय कुमार के साथ कई फिल्में कर चुके फिल्म डायरेक्टर नीरज पांडे ने धोनी की बायोपिक को लेकर पहले अक्षय कुमार से चर्चा की थी. बताया जाता है कि अक्षय कुमार ने इच्छा जाहिर की थी कि वो धोनी के रोल को करेंगे. उस समय तो नीरज पांडे ने अक्षय से कुछ नहीं कहा, लेकिन जब फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की स्क्रिप्ट तैयार हुई तो नीरज ने अक्षय को बहुत ही प्यार से मना कर दिया था.
‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए कैसे सिलेक्ट हुए सुशांत?
नीरज पांडे इस फिल्म के लिए ऐसे एक्टर को कास्ट करना चाहते थे जो रियल लाइफ में बेहद शांत और बिहार से जुड़ा हो. उन्हें सुशांत सिंह राजपूत से बेहतर कोई नहीं लगा था. आईएमडीबी के मुताबिक, नीरज पांडे से जब अक्षय कुमार धोनी की बोयपिक वाला रोल मांगा तब नीरज ने उन्हें ये समझाते हुए मना किया था कि उन्हें इस रोल के लिए बिहारी लड़के की जरूरत है जो रांची की लोकल भाषा को पकड़ सके. अक्षय कुमार इस बात से सहमत हुए थे कि नीरज उनके साथ दूसरी कोई फिल्म करेंगे और नीरज पांडे ने उन्हें हां बोला था.

फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
सुशांत सिंह राजपूत ही नीरज पांडे की पहली पसंद थे जो पटना के रहने वाले थे. फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी सुशांत सिंह राजपूत के करियर की बेस्ट फिल्मों में एक साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का बजट 104 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 215.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
किस ओटीटी पर देख सकते हैं ‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’?
30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के डायरेक्टर नीरज पांडे थे और इसके प्रोड्यूसर अरुण पांडे थे. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, अनुपम खेर, कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, भूमिका चावला, हैरी तंगरी, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, दीपक दत्ता जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. फिल्म में ‘बेसब्रियां’, ‘कौन तुझे’, ‘जब तक’, ‘फिर कभी’ और ‘परवाह नहीं’ जैसे गाने थे जो हिट हुए. इस फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 9 साल हो चुके हैं.