MP Police Bharti 2025: एमपी में एसआई और सुबेदार पदों पर निकली भर्तियां, ग्रेजुएट करें आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

MP Police Bharti 2025: एमपी में एसआई और सुबेदार पदों पर निकली भर्तियां,  ग्रेजुएट करें आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

मध्य प्रदेश एसआई भर्ती 2025Image Credit source: esb.mponline.gov.in

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जानें क्या है योग्यता और कितनी मिलेगी सैलरी.

आवेदन की अंतिम तारीख

एमपीईएसबी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वो समय पर आवेदन करें क्योंकि आवेदन की अंतिम तारीख 10 नवंबर 2025 तय की गई है. वहीं, अगर आवेदन फॉर्म में किसी तरह की गलती हो जाए, तो उम्मीदवार 27 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक उसे सुधार सकते हैं.

क्या है योग्यता और फीस?

एमपी पुलिस एसआई और सूबेदार भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. आयु सीमा के अनुसार अभ्यर्थी की उम्र अधिकतम 33 वर्ष (सामान्य वर्ग) और आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की आयु की गणना 10 नवंबर 2025 की तारीख को आधार मानकर की जाएगी. आवेदन की फीस की बात करें तो सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹200, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹100 फीस देना होगा.

पदों का विवरण

बोर्ड ने इस भर्ती के तहत कुल लगभग 500 पदों को भरने का लक्ष्य रखा है. इनमें-

  • सूबेदार: 28 पद
  • सब इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी, विशेष सशस्त्र बल): 95 पद
  • सब इंस्पेक्टर (सामान्य ड्यूटी, अन्य बल): 377 पद शामिल हैं.

कितनी है सैलरी?

एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के तहत सभी पदों के लिए वेतनमान लेवल-9 रखा गया है, जो ₹36,200 से ₹1,14,800 प्रतिमाह तक होगा. इस भर्ती की लिखित परीक्षा 9 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी , पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र और केंद्र की जानकारी परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

महत्वपूर्ण जानकारी

भर्ती से जुड़ी डिटेल जानकारी और अन्य दिशानिर्देश उम्मीदवार एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन जरूर पढ़ें ताकि किसी गलती से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें-UPSSSC Exam Calendar 2025: यूपी में 9 नवंबर से शुरू होगा परीक्षाओं का दौर, UPSSSC ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब कौन सी परीक्षा