Moto G Stylus 5G स्टाइलस पेन के साथ हुआ लॉन्च? कमाल का ऑफर जल्दी देखें। “ >.

इलस पेन का इस्तेमाल करना आपको पसंद है? तो आपके लिए एक खुशखबरी है। Motorola ने Moto G Stylus 5G (2024) स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो स्टाइलस पेन का इस्तेमाल करके नोट्स लेना या आर्ट वर्क करना पसंद करते हैं।

ये फोन दमदार परफॉर्मेंस और कई शानदार फीचर्स के साथ आता है. Moto G Stylus 5G Specifications पर एक नजर डालते हैं।

Moto G Stylus 5G (2024) लेटेस्ट Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है, जो दमदार परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। साथ ही, इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसे आप और बढ़ा भी सकते हैं।

बैटरी लाइफ की बात करें तो ये फोन 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस है, जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मनोरंजन के लिए ये फोन 6.7 इंच की बड़ी FHD+ P-OLED डिस्play के साथ आता है।

Read This Also:-Xiaomi Redmi Note 15 Pro लॉन्च होने वाला है: 108MP कैमरा, 12GB रैम, और सिर्फ ₹25,990 में – क्या यह सबसे अच्छा बजट स्मार्टफोन है?

डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है, जो बेहतर स्मूथनेस और रिस्पॉन्स देता है। बेहतर साउंड के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स with Dolby Atmos सपोर्ट भी दिया गया है।

बेहतर स्टाइलस पेन का शानदार अनुभव

Moto G Stylus 5G (2024) की सबसे बड़ी खासियत इसका बेहतर स्टाइलस पेन है। कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले इस बार स्टाइलस पेन को और ज्यादा बड़ा बनाया है, जो लिखने में आसानी देता है।

इस स्टाइलस पेन में एक नया फीचर भी दिया गया है, जिसे Optical Character Recognition (OCR) कहते हैं. इस फीचर की मदद से आप लिखे हुए टेक्स्ट को डिजिटल फॉर्मेट में बदल सकते हैं। इसके अलावा, स्टाइलस पेन की परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाया गया है, जिससे अब पहले से कम लेटेंसी का सामना करना पड़ेगा.

Read This Also:- Samsung Galaxy S26 Ultra: 200MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Plus Gen 3 के साथ मात्र 125,990 रुपये में

दमदार कैमरा और अभी भारत में लॉन्च की अनिश्चितता

कैमरे की बात करें तो Moto G Stylus 5G (2024) में 50MP मेन कैमरा with OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) दिया गया है, जो बेहतरीन फोटोज खींचने में सक्षम है। साथ ही, इसमें 13MP अल्ट्रावाइड लेंस शानदार वाइड एंगल फोटोज के लिए और 32MP का सेल्फी कैमरा बेहतर सेल्फी के लिए दिया गया है।

हालांकि, अभी इसकी भारत में लॉन्च की खबर नहीं है। अमेरिका में इसकी कीमत $399.99 (लगभग ₹33,400) है और कनाडा में इसकी कीमत CAD 499.99 (लगभग ₹41,750) है। अगर आप स्टाइलस पेन पसंद करते हैं और नया दमदार फोन लेना चाहते हैं, तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है!