कमरे में चाकू दिखाकर मां का रेप… 24 घंटों में ऐसे 5 मामले जिन्होंने साबित कर दिया कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ एक सपना है!

भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन सच यह है कि रोजाना सामने आने वाली खौफनाक खबरें हमें झकझोर कर रख देती हैं। अखबार और न्यूज़ चैनल हर दिन ऐसे मामलों की रिपोर्ट करते हैं, जिनमें महिलाओं और लड़कियों के साथ हैवानियत की इंतहा देखने को मिलती है। समस्या ये है कि हमने अब इन खबरों को सुनने और पढ़ने की आदत बना ली है। वे हमें कुछ मिनटों के लिए परेशान जरूर करती हैं, लेकिन उसके बाद हम सामान्य जिंदगी जीने लगते हैं। सवाल यह है कि आखिर कब तक? बीते 24 घंटों में ही देशभर से पाँच विचलित कर देने वाले मामले सामने आए हैं, जो ये बताते हैं कि भारत में औरत होना आज भी कितना असुरक्षित है।

कमरे में चाकू दिखाकर मां का रेप… 24 घंटों में ऐसे 5 मामले जिन्होंने साबित कर दिया कि भारत में महिलाओं की सुरक्षा सिर्फ एक सपना है!

दिल्ली: बेटे ने अपनी ही मां को बनाया हवस का शिकार

दिल्ली के हौज काजी इलाके से जो मामला सामने आया है, उसने रिश्तों को ही शर्मसार कर दिया है। यहां 70 साल की एक गृहिणी ने अपने ही 39 साल के बेटे पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बेरोजगार बेटे ने 11 और 14 अगस्त को कमरे में बंद करके, चाकू और कैंची की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया। पहले महिला ने डर और शर्म के कारण शिकायत नहीं की, लेकिन जब आरोपित ने 14 अगस्त की रात फिर यही हरकत की, तो पीड़िता ने साहस जुटाकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। आरोप इतना सनसनीखेज है कि आरोपी ने अपने पिता को फोन करके मां पर ही चरित्रहीन होने का इल्जाम लगा दिया और उनसे तलाक देने तक की बात कही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरियाणा: खेत में मिला महिला अध्यापिका का शव

भिवानी जिले से आई खबर ने भी सबको हिला दिया। यहां की एक प्ले स्कूल टीचर की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका शव गांव के खेत में पड़ा मिला। अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह मामला महिला सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े करता है कि आखिर महिलाएं दिन-दहाड़े भी कितनी सुरक्षित हैं।

भोपाल: इंस्टाग्राम दोस्ती बना गर्भपात तक का कारण

भोपाल से एक नाबालिग लड़की के साथ लगातार दुष्कर्म का मामला सामने आया। 15 साल की इस बच्ची की एक शख्स से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, और मुलाकातों के बाद आरोपी ने तीन महीने तक उसके साथ संबंध बनाए। जब लड़की गर्भवती होने लगी तो आरोपी ने उसे जबरन गर्भपात की दवा दे दी। बच्ची की तबीयत खराब हुई और जब मामला परिवार तक पहुंचा तो सच्चाई सबके सामने आई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कोलकाता: चार साल की मासूम भी नहीं बची

दिल दहला देने वाला चौथा मामला कोलकाता से है। यहां स्कूल कैंपस में ही चार साल की बच्ची के साथ डिलीवरी करने आए एक बाहरी शख्स ने यौन शोषण किया और वहां से भाग निकला। एक ऐसी जगह जिसे बच्चियों के लिए सुरक्षित समझा जाता है, वहां भी इस तरह की घटना होना भयावह है।

दिल्ली-Meerut: नाबालिग लड़की तस्करों के चंगुल में

दिल्ली से भागी हुई महज 13 साल की बच्ची मेरठ पहुंचते ही तस्करों के हाथों में फंस गई। आरोप है कि उसे कुछ हजार रुपये में बेच दिया गया और एक 40 साल के शख्स से जबरन शादी करा दी गई। इसके बाद नाबालिग को कई बार यौन शोषण का शिकार बनना पड़ा। इस मामले में अब तक 3 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

दक्षिण भारत: मशहूर रैपर पर नए आरोप

सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि मशहूर कलाकार भी इस गंदगी में शामिल पाए जा रहे हैं। दक्षिण भारत में मशहूर रैपर ‘वेदान’ पर पहले से ही यौन शोषण के आरोप थे, लेकिन अब दो और महिलाओं ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एक मामला 2020 का है, जबकि दूसरा 2021 का बताया जा रहा है।


कहां सुरक्षित हैं महिलाएं?

इन पाँच कहानियों को पढ़ते हुए रूह कांप जाती है, लेकिन असलियत यह है कि ऐसे हजारों मामले रोज़ाना दर्ज ही नहीं होते। कुछ महिलाएं डर, शर्म या परिवार की बदनामी के कारण शिकायत नहीं कर पातीं। वहीं, जो शिकायत दर्ज होती भी है, उन मामलों में न्याय मिलने में वर्षों लग जाते हैं। सख्त सजा की जरूरत तो है ही, लेकिन उससे भी ज्यादा ज़रूरत है समाज की सोच को बदलने की। जब तक महिलाओं के प्रति मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक कानून भी असली बदलाव नहीं ला पाएंगे।