
आपने अपने घर या ऑफिस में कुछ लोगों से सुना होगा कि उन्हें ज्यादा मच्छर काटते हैं. अक्सर लोग मजाक में बोलते हैं कि तुम्हारा खून ज्यादा मीठा है तभी मच्छर ज्यादा काटते हैं. क्या आप जानते हैं कुछ ब्लड ग्रुप के लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं. आइए जानते हैं किस ब्लड ग्रुप के लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं और क्यों?
इस ब्लड ग्रुप के लोगों को अपना शिकार बनाते हैं मच्छर
ब्लड ग्रुप O के लोगों को अधिक मच्छर काटते हैं. रिसर्च के अनुसार मच्छर स्किन की गंध और माइक्रोबायोटा की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं.
ज्यादा पसीना आने वाले लोग
बरसात के मौसम में काफी पसीना आता है जिस वजह से भी मच्छर काटते हैं. दरअसल पसीने में लैक्टिक एसिड और अमोनिया पाया जाता है जिस वजह से मच्छर आकर्षित हो जाते हैं.
शराब और कपड़ों का रंग
शराब पीने वाले लोगों को भी मच्छर ज्यादा काटते हैं. इसके अलावा कपड़ों के रंग से भी आकर्षित होकर मच्छर काटते हैं. काले, डार्क पर्पल जैसे गहरे रंग के कपड़ों पर मच्छर आकर्षित होते हैं.
कार्बन डाईऑक्साइड
कार्बन डाईऑक्साइड की गंध भी मच्छरों को बेहद पसंद है. मादा मच्छर अपने सेंसिंग ऑर्गन से कार्बन डाईऑक्साइड की गंध को आसानी से पहचान लेते हैं. इसी गंध की वजह से मच्छर इंसान की तरफ आकर्षित होते हैं.