
मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित नुमाईश मैदान में आगामी 29 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार से अधिक कन्याओं की शादी कराई जाएगी। जिला समाज कल्याण विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनित कुमार मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीच व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ऑनलाईन पोर्टल निर्गत है। जिस पर कन्या द्वारा सामूहिक विवाह हेतु आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर बडा कार्यक्रम होने जा रहा है। यह कार्यक्रम नुमाईश मैदान में कराया जाएगा। इस दौरान पात्र एक हजार से अधिक जोडों की शादी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत 35 हजार रुपए कन्या के बैंक खाते में, 10 हजार रुपए की विवाह संस्कार सामग्री और छह हजार रुपए व्यवसथा पर खर्च किए जाएगे। इस तरह से कुल 51 हजार रुपए का लाभ दिया जाएगा।