Viral Video: 90s के गाने पर मॉर्डन दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस, देखने लायक है दूल्हे का रिएक्शन – Khabar Monkey

Viral Video: 90s के गाने पर मॉर्डन दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस, देखने लायक है दूल्हे का रिएक्शन

दुल्हन ने अपनी अदाओं से जीता दिलImage Credit source: Instagram/@toor.manpreet

एक दुल्हन ने अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. आमतौर पर लड़कियां अपने स्पेशल डे पर ट्रेंडिंग गानों पर थिरकती हैं, लेकिन इस मॉडर्न दुल्हन ने 90 के दशक के एक सुपरहिट गाने को चुनकर सबको चौंका दिया. दुल्हन की अदाओं पर दूल्हे राजा का रिएक्शन इस वीडियो को और भी खास बना रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन को 90 के दशक की मशहूर गायिका फाल्गुनी पाठक के एल्बम के एक गाने पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. दुल्हन की नजाकत, चेहरे की मुस्कान और कमाल के एक्सप्रेशन्स ने महफिल में न सिर्फ चार-चांद लगाए, बल्कि वहां मौजूद हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

देखने लायक है दूल्हे का रिएक्शन

आप देखेंगे कि जब दुल्हन स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी, तो दूल्हा बिना पलकें झपकाए उसे बस देखता ही रह गया. दूल्हे के रिएक्शन में अपनी दुल्हन के लिए प्यार और गर्व साफ दिख रहा था, जिसकी वजह से नेटिजन्स इसे बेस्ट रिएक्शन बता रहे हैं.

7 करोड़ लोगों ने देखा ये वीडियो

यह डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर @toor.manpreet नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लगभग 7 करोड़ बार देखा जा चुका है, और 44 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, पति के लिए नाचने से बेहतर कोई एहसास नहीं है.

एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, भाई अपने कर्मों की लिस्ट दियो जरा. दूसरे ने कहा, मैं तो यह बार-बार देख रही हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, सो क्यूट.

अब देखिए वीडियो, दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *