
अदालत के कोर्ट रूम में अक्सर आपने कानूनी दलीलों को सुनते देखा होगा. लेकिन वाराणसी के जिला कोर्ट से एक ऐसी तस्वीर सामने निकल कर आ रही है जिसने ना सिर्फ पूरे जनपद बल्कि देश को हैरान कर दिया है.
जी हां, वाराणसी जिला अदालत के एक कोर्ट रूम में बंदर पहुंचने से अफरा तफरी मच गई. इस दौरान कुछ अधिवक्ता अपना फाइल संभालते नजर आए तो कुछ लोगों ने कोर्ट रूम में रखी कुर्सी से उठकर दूर हटना ही उचित समझा. अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वाराणसी जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिनांक 4 जनवरी का बताया जा रहा है. कोर्ट रूम में मौजूद रहे अधिवक्ता नित्यानंद राय ने बताया कि यह बंदर पास से ही अचानक सीजेएम कोर्ट में पहुंचा. इस दौरान अधिवक्ता के साथ अन्य लोग भी काफी असहज हुए. इसके बाद बंदर अन्य कोर्ट रूम के साथ-साथ अधिवक्ताओं के चौकी पर भी जा बैठा.
https://twitter.com/i/status/1875575421498253515