फेड की मीटिंग से 8 घंटे पहले भारत के बाजार पर हुई पैसों की बारिश, निवेशकों ने कमाए 3 लाख करोड़

शेयर बाजार में मंगलवार की गिरावट के दबाव को दूर करते हुए बुधवार के दिन तेजी देखने को मिली. खास बात तो ये है अमेरिकी फेड रिजर्व के पॉलिसी ऐलान से करीब 8 घंटे पहले शेयर बाजार निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए. जहां सेंसेक्स में 369 अंकों का इजाफा देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 26 हजार अंकों के पार जाकर बंद हुई. जानकारों की मानें तो फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है. वहीं दूसरी ओर विदेशी निवेशकों का निवेश भी शेयर बाजार को बूस्ट करने का काम कर रहा है. इसके अलावा अमेरिका चीन के बीच ट्रेड डील और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर भी देखने को मिला है. रुपए में आई तेजी के कारण भी शेयर बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दिया. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी में इजाफा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 368.97 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 84,997.13 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 477.67 अंक बढ़कर 85,105.83 अंक पर पहुंच गया था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 भी 117.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 26,053.90 अंकों पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 26,097.85 अंकों पर पहुंच गया था. खास बात तो ये है कि निफ्टी मौजूदा साल में पहली बार 26 हजार अंकों के पार बंद हुआ है. मंगलवार को सेंसेक्स 150.68 अंक गिरकर 84,628.16 अंक और निफ्टी 29.85 अंक के नुकसान के साथ 25,936.20 अंक पर बंद हुआ था.

विदेशी बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे. इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय बाजार में फिर से खरीदारी शुरू कर दी है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने मंगलवार को 10,339.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत बढ़कर 64.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

क्या कह रहे हैं जानकार?

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेतों और वैश्विक व्यापार गतिशीलता पर स्पष्टता आने से घरेलू बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में संभावित प्रगति को लेकर आशावाद ने भी धारणा को मजबूत किया. नायर ने कहा कि निवेशकों को फेडरल रिजर्व के आगामी निर्णय का इंतजार है और 0.25 फीसदी दर कटौती की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों से भी भावी दृष्टिकोण का पता चलेगा.

3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई

शेयर बाजार में तेजी की वजह से बाजार निवेशकों की अच्छी खासी कमाई हुई है. आंकड़ों को देखें तो शेयर बाजार निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है. बाजार निवेशकों की कमाई बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ी हुई है. मंगलवार को जब शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. तब बीएसई का मार्केट कैप 4,71,11,090.52 करोड़ रुपए था, जो बुधवार को बाजार बंद होने के बाद 4,74,28,886.04 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि शेयर बाजार निवेशकों को करीब 3.18 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *