
रिजवान ने हर्षित राणा को मारी टक्कर. (फोटो- Pti)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान की टीम से हुआ. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ीं. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर एक अलग ही जंग देखने को मिलती है. इसे क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाती है. ऐसे में क्रिकेट के मैदान पर माहौल भी काफी गरम रहता है. इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा के बीच एक तीखी झड़प हो गई.
रिजवान ने हर्षित राणा को मारी टक्कर
यह घटना उस समय सामने आई जब पाकिस्तान की पारी के दौरान हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे. पाकिस्तान की पारी के 21वें ओवर के दौरान हर्षित राणा ने एक तेज बाउंसर डाला, जिसे रिजवान ने बखूबी खेला. हालांकि, अगले ही गेंद पर राणा ने फिर से एक तेज बाउंसर फेंका, जो रिजवान के शरीर से टकराकर गिल के पास चली गई. इस ओवर की आखिरी गेंद पर जब रिजवान ने डीप स्कैवयर लेग की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया, तभी वह पिच पर खड़े हर्षित राणा से जाकर टकरा गए.
Harshit rana and Mohammad Rizwan shoulder to shoulder. its heating in dubai🥵🥵#INDvsPAK #ChampionsTrophy pic.twitter.com/N9kucdOJwF
— Rahul Karki (@Rahulkarki417) February 23, 2025
बता दें, रिप्ले में साफ देखा गया कि रिजवान ने जानबूझकर हर्षित राणा से कंधा टकराया. इसके बाद हर्षित राणा भी उनसे कुछ कहते हुए नजर आए. यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि विवाद की असल वजह क्या थी, लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि राणा की बाउंसर को रिजवान ने बहुत आक्रामक तरीके से लिया. इस विवाद के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से माफी नहीं मांगी, लेकिन मैदान पर उनके बीच का विवाद ज्यादा बढ़ा नहीं. क्रिकेट की दुनिया में, ऐसे विवाद कभी-कभी होते रहते हैं, लेकिन यह भी देखा गया है कि खिलाड़ी बाद में इसे छोड़कर अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की ओर ध्यान केंद्रित करते हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी इस विवाद को लेकर चर्चा तेज हो गई. कुछ फैंस ने राणा को समर्थन दिया, तो कुछ ने रिजवान की ओर से हुई प्रतिक्रिया को सही ठहराया.
हर्षित राणा को मिली एक सफलता
पाकिस्तान के खिलाफ हर्षित राणा का ये पहला मुकाबला था. हालांकि उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की. हर्षित राणा ने 7.4 ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च किए और 1 विकेट भी हासिल किया. इससे पहले उन्होंने शुरुआती मुकाबले में 3 विकेट चटकाए थे.