
Smartphone TipsImage Credit source: Freepik/File Photo
Smartphone Tips in Hindi: फोन में छोटी-मोटी दिक्कत आने पर लोग अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं और तब तक उसपर ध्यान नहीं देते जब तक फोन पूरी तरह से काम करना बंद न कर दे. हम आज आप लोगों को कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने वाले हैं जो फोन अक्सर आपको खराब होने से पहले देने लगता है. अगर आप वक्त रहते इन संकेतों को पहचान लें तो आप फोन को पूरी तरह से खराब होने से बचा सकते हैं, क्योंकि अगर आपका फोन एक बार पूरी तरह से बिगड़ गया और बंद हो गया तो फोन तो आपका ठीक हो जाएगा लेकिन फोन में स्टोर आपका जरूरी डेटा रिपेयरिंग के दौरान सब उड़ सकता है.
Freezing Screen
सबसे आम समस्या जो फोन चलाते वक्त होती है वो है स्क्रीन का लगातार फ़्रीज होना. इसका मतलब ये है कि फोन चलाते वक्त जब स्क्रीन पर कुछ भी टच करने पर स्क्रीन आपको रिस्पॉन्स बैक नहीं करती है, ऐसी स्थिति में फोन को रीस्टार्ट करने का ही फिर एक मात्र विकल्प बचता है. अगर आपको भी इस तरह की समस्या आने लगे तो समझ जाइए कि फोन बदलने का समय आ गया है.
बार-बार फोन का रीस्टार्ट होना
अगर आपका भी फोन बार-बार खुद से रीस्टार्ट हो रहा है तो समझ जाइए कि फोन के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर में कुछ सही नहीं है जिस वजह से बार-बार आपको परेशानी हो रही है. अगर आपको इस तरह का संकेत मिले तो सबसे पहले फोन में से जरूरी चीजों का बैकअप लें और फिर फोन को सर्विस सेंटर पर ले जाकर ठीक करवाएं.
Unusual Heating
अगर आपका फोन इस्तेमाल न होने पर भी गर्म हो जाता है तो इसका कारण बैटरी की खराबी, सॉफ्टवेयर की समस्या या हार्डवेयर के ठीक से काम न करने की वजह से हो सकता है. अगर फोन हद से ज्यादा गर्म होने लगे तो फोन को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इस संकेत को नजरअंदाज न करें और फोन को सर्विस सेंटर ले जाएं.