Mirai OTT Release: दमदार एक्शन, माइथोलॉजिकल कनेक्ट, अब इस प्लेटफॉर्म पर देखें Teja Sajja की सुपरहिट फिल्म

Mirai OTT Release: दमदार एक्शन, माइथोलॉजिकल कनेक्ट, अब इस प्लेटफॉर्म पर देखें Teja Sajja की सुपरहिट फिल्म

तेजा सज्जा की फिल्म मिराय

Teja Sajja Mirai OTT Platform Streaming Date: साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म मिराय सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ओटीटी पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. पिछले कुछ समय से तेजा सज्जा ने अपने टैलेंट से सभी को इंप्रेस किया है. उनकी फिल्मों की खास बात ये है कि साउथ में तो वे कमाती ही हैं साथ ही उनकी फिल्में हिंदी और इंग्लिश की ऑडियंस को भी खूब पसंद आती हैं और देखी जाती हैं. साल 2024 की शुरुआत में आई उनकी फिल्म हनुमान ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था और इस माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म ने दुनियाभर में नाम कमाया था.

हनुमान फिल्म से बड़ी पहचान हासिल करने के बाद अब तेजा सज्जा साल 2025 में एक और बड़ी फिल्म के साथ आ गए. इस फिल्म ने भी फैंस को निराश नहीं किया और थिएटर्स में महीने भर से ज्यादा कलेक्शन किया. फिल्म को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं. इसमें तेजा सज्जा के एक्शन को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फिल्म में माइथोलॉजिकल कनेक्ट की भी हर तरफ पूछ हो रही है.

कब और कहां देखें फिल्म?

मिराय फिलम के मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग की डेट बता दी है. ये फिल्म जियो प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी. अभी फिल्म की स्ट्रीमिंग में 6 दिनों का फासला है. मतलब कि ये फिल्म 10 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर जलवा दिखाने के लिए हाजिर है.

बॉक्स ऑफिस पर मिराय ने कितने कमाए?

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भारत में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और तेजा सज्जा ने अपनी निरंतरता को बनाए रखा है. पहले हनुमान फिल्म से झंडे गाड़े और अब उनकी फिल्म मिराय ने सिनेमाघरों में 150 करोड़ के करीब का कलेक्शन किया. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का ओवरडोज लेकर आएगी. देखने वाली बात ये है फिल्म को जनता का ओटीटी पर कितना प्यार मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *