नाबालिग ने पकड़े पैर..ताऊ’ ने मुंह,”` चचेरे भाई ने. दबाया गला, सानिया को तड़पाकर मारा..

नाबालिग ने पकड़े पैर..ताऊ’ ने मुंह,”` चचेरे भाई ने. दबाया गला, सानिया को तड़पाकर मारा..

बागपत। बागपत में सानिया हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ताऊ, चचेरे भाई और नाबालिग ने सानिया को बर्बरता से मार डाला। इस दौरान सानिया के मां-बाप उसे छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुए सानिया हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रेमी सागर के साथ हिमाचल में पकड़ी गई पलड़ा गांव की सानिया की हत्या उसके ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग आरोपी ने मुंह और गला दबाकर की थी। इसमें नाबालिग आरोपी ने पैर पकड़े और ताऊ, चचेरे भाई ने मुंह एवं गला दबाकर मार डाला। सानिया की जान बचाने के लिए उसकी मां-बाप खूब गिड़गिडाए लेकिन वह नहीं माने।

इसमें पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या की साजिश में शामिल चार रिश्तेदारों समेत पांच फरार हैं। पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल चली गई थी।

उसकी तलाश में जुटे परिवार वालों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़कर जमकर पिटाई की। फिर गांव में नलकूप पर बंधक बनाकर पीटा। 23 जुलाई को परिवार वालों ने सानिया की हत्या का कब्रिस्तान में शव दबा दिया। उन्होंने ग्रामीणों को टीबी की बीमारी से उसकी मौत होने के बारे में बताया। सागर के परिजनों के एसपी से शिकायत करने पर दोघट पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो हत्या का पता चला।

सानिया के शव का कराया पोस्टमार्टम
पुलिस ने सानिया के ताऊ मतलूब, चचेरे भाई सादिक और एक नाबालिग से पूछताछ की तो उन्होंने गला और मुंह दबाकर हत्या करने की बात बताई। उधर डीएम से अनुमति मिलने के बाद शनिवार की सुबह एसडीएम मनीष यादव, सीओ विजय कुमार पुलिस बल लेकर कब्रिस्तान में पहुंचे और शव निकलवाकर दो चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

पुलिस की जांच में पता चला कि सानिया के घर से जाने के बाद परिवार वालों ने उसकी हत्या की साजिश रच ली थी। इसमें मृतका का ताऊ मतलूब, उसका बेटा, चचेरा भाई सादिक, एक नाबालिग आरोपी, मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव के दो रिश्तेदार, असारा गांव के दो रिश्तेदार भी शामिल रहे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या के दौरान सानिया को बचाने के लिए पिता वलीस और उसकी पत्नी ने काफी प्रयास भी किया लेकिन आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा।

हत्यारोपी बोले, सागर को भी मार देते तो ठीक रहता
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए मतलूब और सादिक को सानिया की हत्या का कोई अफसास नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घर वापस आने के बाद वह सानिया की शादी कराना चाहते थे लेकिन सानिया शादी के लिए तैयार नहीं हुई और प्रेमी सागर के साथ शादी की जिद पर अड़ी रही।

उन्होंने कई बार समझाया फिर भी वह नहीं मानी। इसी बात पर उन्होंने सानिया की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि सागर को गलती से छोड़ दिया, इस गलती का अहसास बाद में हुआ। अगर सागर को भी मार देते तो ठीक रहता।

मतलूब की निशानदेही पर कराई कब्रिस्तान में खोदाई
सानिया का शव निकालने के लिए कब्रिस्तान में पहुंचे पुलिस कर्मी मतलूब को भी लेकर आए। वहां पर मतलूब की निशानदेही पर कब्रिस्तान में खोदाई कराकर शव निकलवाया गया। कब्रिस्तान में ग्रामीणों का जमावड़ा भी लगा रहा। उधर, देर रात तक पलड़ा गांव में भारी पुलिसबल तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *