विदेश में लाखोंˈ का बिकता है भारत के गाँवों में उगने वाला ‘अरण्डी’ का पौधा, जानें इसके 7 जबरदस्त फ़ायदे!

विदेश में लाखोंˈ का बिकता है भारत के गाँवों में उगने वाला ‘अरण्डी’ का पौधा, जानें इसके 7 जबरदस्त फ़ायदे!

अरण्डी का पौधा, जो भारत के गाँवों में आसानी से मिल जाता है, आज विदेशों में लाखों की क़ीमत में बिक रहा है। इसके पत्ते, जड़ और बीजों में कई औषधीय गुण होते हैं, जिसकी वजह से इसकी माँग पूरी दुनिया में बढ़ गई है। इसके बीजों से निकलने वाले तेल को अरण्डी का तेल या अंग्रेजी में कैस्टर ऑयल कहते हैं। आइए जानते हैं, इसके 7 फ़ायदे:


अरण्डी के तेल के 7 चमत्कारी फ़ायदे

  1. बालों को उगाए: अगर आपके बाल झड़ रहे हैं या सिर पर बाल नहीं हैं, तो अरण्डी का तेल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। दिन में दो बार इस तेल से सिर की मालिश करने से बहुत जल्द नए बाल आने शुरू हो जाते हैं।
  2. अनिद्रा दूर करे: जिन लोगों को रात में नींद नहीं आती, वे अरण्डी के तेल से अपने पैर के तलुओं की मालिश करें। यह अनिद्रा की समस्या को जल्द ही दूर कर देता है।
  3. जोड़ों का दर्द मिटाए: अरण्डी के तेल से जोड़ों पर मालिश करने से दर्द में बहुत राहत मिलती है। यह जोड़ों की सूजन को कम करने में भी मदद करता है।
  4. चोट को ठीक करे: अगर कहीं चोट लगी है, तो अरण्डी के कोमल पत्तों को उबाल लें और उसमें हल्दी मिलाकर चोट वाली जगह पर बाँध लें। इससे चोट बहुत जल्दी ठीक हो जाती है।
  5. कब्ज़ से राहत: कब्ज़ की समस्या होने पर, सुबह के समय एक चम्मच अरण्डी के तेल का सेवन करने से तुरंत राहत मिलती है।
  6. तिल हटाए: अगर आप शरीर पर मौजूद तिल से छुटकारा चाहते हैं, तो अरण्डी के पत्ते की डंडी में चूना लगाकर तिल वाली जगह पर रगड़ें। इससे तिल धीरे-धीरे ग़ायब हो जाएगा।
  7. त्वचा को स्वस्थ रखे: यह तेल त्वचा को नमी देकर उसे मुलायम बनाता है। इसका नियमित इस्तेमाल रूखी त्वचा, दाग-धब्बों और फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद करता है।

अस्वीकरण: ये सभी उपाय घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। इन्हें आज़माने से पहले डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *