मेटा ने कराई मौज! बिना लॉग आउट किए WhatsApp पर चला सकेंगे एक से ज्यादा अकाउंट…

मेटा ने कराई मौज! बिना लॉग आउट किए WhatsApp पर चला सकेंगे एक से ज्यादा अकाउंट…

WhatsApp Update: WhatsApp पर नए-नए अपडेट यूजर्स के लिए आते रहते हैं. एक नया फीचर जल्द ही iOS यूजर्स को मिलने वाला है. बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है. WhatsApp के इस नए फीचर की मदद से एक साथ 2 whatsapp अकाउंट का यूज किया जा सकता है.

WhatsApp का लेटेस्ट अपडेट

यह फीचर बिल्कुल Instagram के मल्टी-अकाउंट फीचर की तरह ही है. इस फीचर को Android यूजर्स के लिए पहले ही रोलआउट कर दिया गया था. हालांकि, अब ये नया फीचर जल्दी ही ios यूजर्स के लिए रोल आउट हो सकता है. Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp beta for iOS 25.19.10.74 अपडेट के जरिए Multi-account फीचर iOS यूजर्स के लिए रोलआउट हो चुका है. iPhone यूजर्स के लिए आने वाले मल्टी अकाउंट फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी रिपोर्ट में शेयर किया गया है.

WhatsApp पर चला सकेंगे एक से ज्यादा अकाउंट

यूजर्स को WhatsApp सेटिंग में जाकर अकाउंट सेक्शन में Account List का नया ऑप्शन दिखाई देगा. यहां यूजर्स को उन अकाउंट्स की लिस्ट शो होगी, जिसे उन्होंने एड किया है. जिस भी नंबर का WhatsApp अकाउंट यूजर्स को एक्सेस करना है, उस पर टैप करना होगा. इसके बाद वो नया अकाउंट ओपन हो जाएगा. यह फीचर पूरी तरह से Instagram के Multi Account फीचर की तरह काम करता है.

यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है जो दो नंबर्स का यूज करते हैं. ऐसे यूजर्स उन दोनों नंबर पर अलग-अलग अकाउंट क्रिएट कर के अपने फोन में एक्सेस कर सकते हैं. बता दें अभी तक यूजर्स को दो अकाउंट बनाने के लिए बिजनेस अकाउंट पर डिपेंड रहना पड़ता था, लेकिन अब नए अपडेट के बाद यूजर्स को ऐसा नहीं करना पड़ेगा.