बंदूक की नोक पर… श्रीनगर में राष्ट्रगान पर नहीं हुए खड़े, 15 को हिरासत में लिया, महबूबा मुफ्ती हमलावर

बंदूक की नोक पर... श्रीनगर में राष्ट्रगान पर नहीं हुए खड़े, 15 को हिरासत में लिया, महबूबा मुफ्ती हमलावर

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान के समय खड़े न होने पर 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ये लोग बंदूक की नोक पर राष्ट्रगान के लिए लोगों को खड़ा करना चाहते हैं. उन्होंने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.

30 सितंबर को श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड में पुलिस शहीद फुटबॉल टूर्नामेंट (मुश्ताक मेमोरियल कप) का फाइनल खेला गया, जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल हुए. इस मौके पर राष्ट्रगान के समय कुछ लोग खड़े नहीं हुए. जिसे लेकर 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

इसी पर जवाब देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को कहां पहुंचा दिया है. हम स्कूल और कॉलेज में राष्ट्रीय गान के समय अपने आप खड़े हो जाते थे, तब किसी जबरदस्ती की जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन अब इसके लिए बंदूक और बल की जरूरत पड़ती है.

हालांकि, जिन लोगों को हिरासत में लिया गया, उनके परिजनों ने इस घटना पर सफाई दी है. उनका कहना है कि ये सब कम आवाज वाले और सुनाई न देने वाले बैंड के कारण हुआ. दर्शकों को पता ही नहीं चला कि राष्ट्रगान शुरू हो गया है. जो कुछ भी हुआ वो गलती से हुआ, ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया. दर्शकों से बैंड काफी दूर था. फाइनल मैच की सेरेमनी के दौरान लाइव बैंड ने नेशनल एंथम चलाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *