जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ क्रिमिनल की तरह किया जा रहा व्यवहार… महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर हमला

जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ क्रिमिनल की तरह किया जा रहा व्यवहार... महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर हमला

महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PPP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव कर रही है. अनंतनाग जिले में पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य के लोगों को नौकरी से बाहर निकाला जा रहा है. इसके साथ ही यहां के लोगों को राष्ट्र-विरोधी बताया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पहले राष्ट्र द्रोही करार दिया जाता है और फिर उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाता है या फिर ब्लास्ट से उनके घरों को उड़ा दिया जाता है.

महबूबा मुफ्ती ने अपने संबोधन में 2004 में दिवंगत सैयद अली शाह गिलानी का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने उनके द्वारा गठित प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत कश्मीर के कार्यालय का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनके कार्यालय की जब्ती कर ली गयी.

गिलानी के घर की कुर्की पर उठाये सवाल

महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाया कि अलगाववादी नेता का निधन हो गया, लेकिन उनकी विधवा वहां रह रही थी. इसके बावजूद ये काम किये गये.

बता दें कि हैदरपुरा स्थित तीन मंजिला इमारत गिलानी का आवास था और वहां पर तहरीक-ए-हुर्रियत का हेडक्वार्टर था. गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम उस मकान और कार्यालय को जब्त कर लिया गया है.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गिलानी के निधन के बाद उनकी 80 वर्षीय विधवा वहां रहा करती हैं. मानवता भी कोई चीज होती है. हाल ही में इसे भी बंद कर दिया गया. इसके साथ ही उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. इस मकान में 80 वर्षीय विधवा रह रही थी, जो किसी की मां भी थी. उनका मकान जब्त कर लिया गया.

वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, अमानवीय व्यवहार क्यों?

मुफ्ती ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दलों के साथ किसी के वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसके साथ अमानवीय व्यवहार करें.

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हर किसी केविचारों में मतभेद हैं. जैसे उनको आरएसएस की विचारधारा अच्छी नहीं लगती है, उसी तरह से उन्हें गिलानी की विचारधारा भी अच्छी नहीं लगती है, लेकिन उनके घर को आपराधिक का दर्जा दे दिया गया.

उन्होंने कहा किफलाह-ए-आम ट्रस्ट और जमात-ए-इस्लामी के स्कूलों को कुर्क कर लिया गया. हर दिन छापेमारी की जा रही है. ऐसे में कश्मीर को क्या बनाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *