Mastiii 4 Trailer: घटिया और बकवास…मस्ती 4 के ट्रेलर पर आए ऐसे कमेंट, निर्देशक ने पलटकर कही ये बात

Milap Zaveri On Mastiii 4 Trailer: रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और विवेक ओबेरॉय की मस्ती सीरीज की चौथी फिल्म ‘मस्ती 4’ आ रही है. मंगलवार को इस फिल्म का 3 मिनट 5 सेकेंड का ट्रेलर मेकर्स ने यूट्यूब और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया. ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म के कंटेंट को लेकर बहस छिड़ गई. कई लोग फिल्म के डायलॉग्स पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर की आलोचना पर फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने जवाब दिया है.

एक यूजर ने मस्ती 4 के ट्रेलर के एक डायलॉग की क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. इस क्लिप में आफताब शिवदसानी डॉक्टर की भूमिका में दिख रहे हैं और सामने एक बुजुर्ग है. हालांकि जो डायलॉग इस दौरान बोला जाता है वो कई यूजर को पसंद नहीं आया. यूजर ने फिल्म को हास्यासपद और बकवास और घटिया बताया.

क्या बोले डायरेक्टर?

यूजर के इस ट्वीट पर मिलाप जावेरी ने बेहद संयमित होकर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “आपके नजरिए की मैं इज्जत करता हूं भाई. उम्मीद है ऑडियंस इसे एंजॉय करेगी.” सोशल मीडिया पर कई लोग हालांकि फिल्म के ट्रेलर को पसंद भी कर रहे हैं और इसे काफी मजेदार बता रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये एडल्ट कॉमेडी फिल्म है और एडल्ट के लिए परफेक्ट है.

मस्ती सीरीज की चौथी फिल्म

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है मस्ती 4 इस फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है. इससे पहले साल 2004 में मस्ती आई थी, जिसमें आफताब, विवेक और रितेश के अलावा अजय देवगन भी थे. इसके बाद साल 2013 में ये तिकड़ी ग्रैंड मस्ती के साथ पर्दे पर वापस आई. 2016 ग्रेट ग्रैंड मस्ती के साथ इन तीनों की फिर बड़े पर्दे पर वापसी हुई. इस फ्रेंचाइजी की लगभग सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया है.

मस्ती 4 में आफताब, विवेक और रितेश के अलावा तुषार कपूर और अरशद वारसी जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. फिल्म में रिया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी फीमेल लीड के तौर पर नज़र आएंगी. इस बार फिल्म की थीम ‘लव वीजा’ पर बेस्ड होने वाली है. ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *