कई सरकारी वेबसाइट्स डाउन, IRCTC में भी आई थी दिक्कत “ • ˌ

कई सरकारी वेबसाइट्स डाउन, IRCTC में भी आई थी दिक्कत

वेबसाइट डाउन.

New Year 2025 से पहले इंडिया में कई सरकारी वेबसाइट्स डाउन हो गई हैं. आज दिन में इसकी शुरुआत हो गई थी. सबसे पहले IRCTC वेबसाइट के खुलने में समस्या आई. इस पर तत्काल टिकट बुक नहीं हो रहा था. अब आईआरसीटीसी के अलावा अन्य सरकारी कंपनियों की वेबसाइट भी सही से काम नहीं कर रही हैं. कुछ वेबसाइट्स तो ओपन ही नहीं हो रही हैं.

यह खबर अपडेट हो रही है…