सबको हंसाने वाले मिस्टर बीन यानी रॉबिन एटकिंसन अपनी नई कॉमेडी सीरीज 'मैन वर्सेस बेबी' के साथ नेटफ्लिक्स पर त्योहारों पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
इस शो का प्रीमियर 11 दिसंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा. इस शो के दूसरे सीजन के साथ एक्टर अपने ट्रैवर बिंग्ली के किरदार में वापसी कर रहे हैं.
रोविन इस किरदार को 'मैन वर्सेस बी' शो में भी निभा चुके हैं. इस शो को फैंस ने काफी पसंद किया था. रोविन की कॉमिक टाइमिंग के वैसे भी सभी दीवाने हैं.
पिछली बार ट्रैवर को जिस तरह से एक बी ने खूब परेशान किया था, वैसे ही इस बार रोविन एक बच्चे को संभालते नजर आने वाले हैं. शो का फर्स्ट लुक सामने आया है जहां रॉबिन एटकिंसन को मस्ती भरे अंदाज में देखा जा सकता है.
रोविन एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है. इस शो में हम ट्रैवर की कहानी देखते हैं जहां वो अपनी ऊबड़ खाबड़ जिंदगी के साथ चीजों को मैनेज करने की कोशिश करता है.
ये शो एक लाइट हार्टेड कॉमेडी शो होने वाला है, जिसे फैंस काफी पसंद करने वाले हैं. सीरीज में एक्ट्रेस अलानाह ब्लूर जो मैडी की किरदार अदा कर रही हैं, वो भी अपनी मजेदार एक्टिंग से सभी का मनोरंजन करते नजर आएंगी.
शो को डेविड कीर ने डायरेक्ट किया है, वहीं शो को प्रोड्यूस किया है हाउससिटर प्रोडक्शंस ने. इस शो में एक बार फिर से मिस्टर बीन यानी रोविन को देखना एक मजेदार एक्पीरियंस होने वाला है.