10-15 हजार के खर्च में घर में पड़ी पुरानी साइकिल को बनाए E !

घर में पड़ी पुरानी साइकिल को ई बाइक में कैसे बदलें? ये आप घर पर ही कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको 10 से 15 हजार रुपये ही खर्च करने होंगे. इसके बाद आपका काम हो जाएगा. इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल डिमांड बढ़ रही है. लोग नॉर्मल व्हीकल से इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ स्विच कर रहे हैं. ऐसे में अगर ई बाइक्स भी काफी पॉपुलर हो रही है. मार्केट में कई स्टार्टअप कंपनियों ने भी एंट्री ले ली है. लेकिन ई-बाइक्स हर किसी के बजट में नहीं आती है.

अगर आप 30 से 40 किलोमीटर तक चलने वाली ई-बाइक खरीदने जाते हैं तो वो आपको 30 से 40 हजार रुपये के बीच में मिलती है. इस हिसाब से साइकिल के लिए ये बजट थोड़ा ज्यादा लगता है.

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

  • घर पर ही ई-बाइक बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए सबसे आपको ब्रशलैस मोटर, लिथियम बैट्री, चार्जर और इंस्टॉलेशन किट चाहिए होगी. ये सब सामान आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल सकता है.
  • ब्रशलैस मोटर 24 और 36 वॉट के ऑप्शन में मिलती है. आपको साइकिल के लिए 36 वॉट की मोटर की जरूरत होगी. क्योंकि ये मोटर साइकिल के लिए अच्छी रहती है. ये आपको मार्केट में
    6 से 7 हजार रुपये में मिल जाती है.
  • किट के साथ आपको i-लिथियम बैटरी मिलती है जो लाइट वेट और छोटी होती है. इसे आप 2 से 3 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. ये बैटरी 36 वोल्ट की होती है.
  • किट के साथ आपको एक गाइड मिलता है. आप इसके हिसाब से सभी चीजों की फिटिंग कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको असेंबल करने में दिक्कत आती है तो आप किसी भी साइकिल के मैकेनिक से इसे फिट करा सकते हैं. मैकेनिक इसके लिए ज्यादा चार्ज नहीं करता है.

चार्जिंग प्रोसेस

साइकिल की बैटरी को चार्ज करने के लिए लिथियम चार्जर की जरूरत होती है. इसे घर के किसी भी 15 एम्पीयर के प्लग में लगा कर साइकिल को चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा साइकिल में बैटरी, पावर बटन, मोटर और लाइट को कंट्रोल करने के लिए चार्ज कंट्रोलर भी लगाएं. ये सभी कंपानेंट्स को सही इलेक्ट्रिक करंट भेजता रहता है.

साइकिल इंस्टॉलेशन किट में क्या आता है?

आपको लगभग पूरा सामान साइकिल इंस्टॉलेशन किट में मिल जाता है. इसमें लिथियम बैटरी ब्रशलैस मोटर, चार्जर, चार्ज कंट्रोलर, लाइट, पावर बटन, वायरिंग और एक्सलरेटर मिलता है. इन सबको असेंबल करना आसान होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए किट में आई इंस्ट्रक्शन बुक पढ़ सकते हैं.

घर में बनी ई साइकिल की टॉप स्पीड?

ई साइकिल की टॉप स्पीड 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है. वहीं घर पर बनाई गई ई बाइक की बात करें तो ये 20 से 25 किलोमीटर की रेंज आसानी से दे सकती है. चार्जिंग के लिए 2 से 3 घंटे का समय ही लगता है.

!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘243057280704503’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);