
एआई स्किल्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ तकनीकी चीजों तक ही सीमित नहीं है. सेल्फ‑ड्राइविंग कार जैसी तकनीकें इसका छोटा हिस्सा हैं. AI के कई इस्तेमाल ऐसे हैं जो प्रोफेशनल्स के लिए नए अवसर और ज्यादा इनकम का जरिया बन सकते हैं. अगर आप AI के कुछ खास स्किल सीखते हैं तो यह आपकी नौकरी को सेफ रखने और बेहतर सैलरी पाने में मदद कर सकता है.
बदलते जॉब मार्केट में टिके रहने के लिए NBT Upskill AI की करियर ग्रोथ वर्कशॉप में रजिस्टर करना फायदेमंद है, यहां आपको पता चलेगा कि अपनी रुचि और प्रोफेशन के हिसाब से AI का सही इस्तेमाल कैसे करें और अपनी इनकम कैसे बढ़ाएं.
टॉप 5 AI स्किल्स जिनकी तेजी से बढ़ रही डिमांड
1-डाटा एनालिसिस और मशीन लर्निंग
- डेटा कलेक्ट करना और साफ करना
- मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके पैटर्न पहचानना
2-नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग
- चैटबॉट और वॉइस असिस्टेंट बनाना
- टेक्स्ट और इमोजी का एनालिसिस करना
- भाषा अनुवाद
3-कंप्यूटर विजन
- मशीन को विजुअल डेटा समझाना
- सेल्फ-ड्राइविंग कार और फेस रिकग्निशन में उपयोग
4-एआई कंटेंट क्रिएशन
- ब्लॉग पोस्ट और मार्केटिंग एडवर्टाइजिंग के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल
5-चैटबॉट डेवलेपमेंट
- कस्टमर सर्विस और सेल्स के लिए स्मार्ट चैटबॉट बनाना
AI के कुछ खास टर्म
- 1-मशीन लर्निंग
- 2-डीप लर्निंग
- 3-नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग
- 4-कंप्यूटर विजन
एआई स्किल और कमाई
- वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट
- ब्लॉग और आर्टिकल लिखना
- डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज
- सोशल मीडिया मैनेजमेंट
- ईमेल और न्यूजलेटर तैयार करना
- ई-बुक्स और कंटेंट क्रिएशन
- प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिखना
- ग्राफिक डिजाइन और क्रिएटिव वर्क
- ट्रांसलेशन और लोकलाइजेशन सर्विसेज
AI से नए कमाई के विकल्प क्या?
ऑनलाइन कोर्स: अपनी विशेषज्ञता के अनुसार कोर्स बनाकर प्रोफेशनल्स को ऑनलाइन बेचें.
एआई कंसल्टेंट: कंपनियों को एआई से बिजनेस बढ़ाने में मदद करें.
एआई प्रशिक्षण: ऑनलाइन एआई सिखाकर लोगों से कमाई करें.
ये खबर भी पढ़ें- NITI Aayog Internship 2025: नीति आयोग में इंटर्नशिप का मौका, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन