
तलाक की खबरों पर भड़कीं माही विजImage Credit source: सोशल मीडिया
Mahhi Vij Reaction: टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ समय से अपने तलाक की अफवाहों के चलते सुर्खियों में बना हुए हैं. हालांकि, इन सब के बीच माही विज ने पहली बार इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपनी इस प्रतिक्रिया से माही विज ने तलाक की सभी रिपोर्ट्स को ‘झूठा बयान’ बताकर खारिज कर दिया है.
दरअसल एक इंस्टाग्राम पेज ने जय और माही के तलाक होने की न्यूज शेयर की थी. इस न्यूज में बच्चों की कस्टडी के फैसले का भी जिक्र किया गया था. माही विज ने उस पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

जुलाई-अगस्त में तलाक फाइनल होने का दावा
दरअसल वायरल हो रही इस इंस्टाग्राम पोस्ट ने जय और माही की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि 14 साल की शादी के बाद जय भानुशाली और माही विज तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. सूत्रों ने पुष्टि की कि तलाक के कागज जुलाई और अगस्त 2025 के बीच साइन होकर, फाइनल हो गए थे. इस बीच उनके तीन बच्चों (1 बेटी और दो अडॉप्टेड बच्चों) की कस्टडी का भी फैसला हो गया है.” सिर्फ इस पोर्टल ने ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में भी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि दोनों ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी और रिश्ते में ‘भरोसे की कमी’ को एक बड़ा कारण बताया था.
माही का कड़ा जवाब
इन तमाम दावों को खारिज करते हुए माही विज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जवाब में लिखा कि यहां सब झूठी बातें (फॉल्स नरेटिवेस) फैलाईं जा रही हैं. इतना ही नहीं, आगे उन्होंने कमेंट सेक्शन में साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए लिखा कि इस तरह से झूठे बयान पोस्ट न करें. मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी.
कुछ समय पहले डाइवोर्स को लेकर कही थी ये बात
कुछ समय पहले माही ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि लोग सिंगल माताओं और तलाकशुदा औरतों को अलग नजरिए से देखते हैं. उनका मानना है कि लोग हमेशा ड्रामा और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की उम्मीद करते हैं. तब उन्होंने लोगों से बस ‘जीने दो और जीओ’ की गुजारिश की थी.




